अनियंत्रित होकर पिकअप पलटी, 50 से अधिक लोग घायल, सगाई के लिए जा रहे थे कपेना गांव
Kondagaon News : अनियंत्रित होकर पिकअप पलटी, 50 से अधिक लोग घायल, सगाई के लिए जा रहे थे कपेना गांव

कोंडागांव। Kondagaon News : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक सड़क हादसे की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार माकड़ी के ग्राम बागबेड़ा होटल पारा में दोपहर 2:30 बजे एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 50 से भी अधिक लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार होकर लोग सगाई के लिए काला गांव से कपेना गांव की ओर जा रहे थे।
-
और खबर पढ़े : 3 लोग जिंदा जले : पेड़ से टकराकर कार में लगी आग, तीन से चार लोगों के जिंदा जलने की आशंका
इसी दौरान पिकअप हादसे का शिकार हो गई। हादसे में सभी लोगों को चोटें आई हैं। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। खबरों के अनुसार पिकअप में 50 से भी अधिक लोग सवार थे….NEWS UPDATING
रायपुर के रामनगर इलाके में MURDER ….इलाके में सनसनी , युवक को दिनदहाड़े चाकू से गोदा
अनियंत्रित होकर पिकअप पलटी, 50 से अधिक लोग घायल, सगाई के लिए जा रहे थे कपेना गांव Uncontrolled pickup overturned, more than 50 people injured, Kapena village was going for engagement