Budget 2023एक्सक्लूसिवदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

क्या सस्ता-महंगा ? सिगरेट और शराब हुए महंगे , जानें बजट में क्या महंगा-क्या सस्ता

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रयोगशालाओं में निर्मित हीरों को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुल्क में छूट दी जाएगी, जिससे इनकी कीमतों में भी गिरावट आएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को मोदी सरकार का नौवां बजट पेश किया। इसमें उन्होंने कई बड़ी योजनाओं का एलान किया, वहीं कई तरह के पुराने शुल्कों को हटाने का भी एलान किया। एलान के मुताबिक, अब सरकार सिगरेट पर आकास्मिकता शुल्क को बढ़ाएगी। इसे फिलहाल 16 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि प्रयोगशालाओं में निर्मित हीरों को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुल्क में छूट दी जाएगी, जिससे इनकी कीमतों में भी गिरावट आएगी।

ये भी पढ़ें सस्ते होंगे मोबाइल और TV, BIG BIREAKING : सरकार ने घटा दी कस्टम ड्यूटी, Budget 2023 में बड़ा ऐलान 

ये सामान हुए महंगे

ये सामान हुए महंगे
ये सामान हुए महंगे

क्या महंगा?

  • सिगरेट पर आकास्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया। 
  • ब्लेंडेड सीएनजी पर जीएसटी हटेगा, कीमतों में आएगी कमी 
  • कंपाउंडेड रबड़ पर बेसिक इंपोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी की गई। महंगा होगा। 
  • सोने के बार से बने आभूषणों पर कस्टम ड्यूटी में इजाफा 
  • किचन में इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रॉनिक चिमनी पर कस्टम ड्यूटी 7.5% से बढ़ाकर 15% की गई।

ये सामान हुए सस्ते।

ये सामान हुए सस्ते।
ये सामान हुए सस्ते।

क्या सस्ता?

  • प्रयोगशालाओं में निर्मित हीरों को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुल्क में छूट।
  • मोबाइल पुर्जों और कैमरा लेंसों के आयात शुल्क में छूट का प्रावधान। हरित मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए आयात सीमा शुल्क में छूट।

Budget 2023 : अगर 5 से 15 लाख रुपये है सालाना आय तो जानिए अब कितना देना होगा टैक्स ! टैक्स में सरकार ने आपको कितनी बड़ी राहत दी, जानिए

क्या सस्ता-महंगा ? सिगरेट और शराब हुए महंगे , जानें बजट में क्या महंगा-क्या सस्ता Union Budget 2023 Mehenga Sasta : sharab-sigrate TV mobile electric gadi sasta

सरपंच ने किया MURDER ! सरपंच सहित 10 लोगों ने डंडे और राड से पीट-पीटकर युवक की कर दी हत्या , जिले में मचा हड़कंप
Back to top button
close