एक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

VIDEO ब्रेकिंग न्यूज़ – घर के अंदर फन फैलाए बैठा था कोबरा… देखते ही सहम गया परिवार, डर के मारे स्लैब में घंटों बैठे रहे; फिर हुआ रेस्क्यू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कोरबा जिले में खतरनाक कोबरा एक घर में घुस गया। इसके बाद वो घर के अंदर ही फन फैलाए बैठा रहा। ये देख घर के लोग सहम गए और स्लैब में बैठे रहे। उनकी हिम्मत नहीं हुई कि वे नीचे उतर जाएं। सांप भी घंटे भर तक वहीं मौजूद था। बाद में किसी तरह से जब इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, तब उसका रेस्क्यू किया गया है।

यह पूरा मामला दादर खुर्द इलाके का है। यहां रविवार को सरस्वती यादव का पूरा परिवार कहीं और से कमाने-खाने के चक्कर में किसी दूसरे जिले से आया है। रविवार को ही यहां किराए पर मकान लिया था। इसके बाद रात को पति-पत्नी और बेटा मकान के अंदर ही थे। तभी उनकी नजर सांप पर पड़ी।

CORONA BREAKING : छत्तीसगढ़ में कोरोना से महिला की मौत के बाद मचा हड़कंप ....10 दिनों से निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज, बेटा भी निकला संक्रमित

पड़ोसियों को बताया

उन्होंने जब सांप को देखा था, तब रात करीब 9 बजे थे। ये देखते ही मां-बेटे सहम गए। वे तुरंत घर के अंदर बने स्लैब के ऊपर चढ़ गए। पति-पत्नी और उनका बेटा तीनों ऊपर ही बैठे थे। कोबरा भी फन फैलाए हुए चौखट पर बैठा था। एक घंटे से ज्यादा तक वह बैठा ही रहा। इसके बाद सरस्वती के बेटे ने किसी तरह से पड़ोसियों को सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम को सूचित किया गया।

रो रही थी महिला

सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी जब मौके पर पहुंचे। तब परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली। सरस्वती उस समय जितेंद्र से ये कहती रही कि हमारी जान बचा लो। वह काफी रो रही थी। फिर उसे समझाया गया और कोबरा का रेस्क्यू किया गया है।

बारिश के कारण आने की संभावना

बतााया गया अचानक हुई बारिश के कारण कोबरा आया होगा। वन विभाग ने कहा है कि यदि किसी को भी इस प्रकार की समस्या हो तो वे सीधे इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं (8817534455,7999622151) तुरंत रेस्क्यू टीम पहुंचेगी।

VIDEO ब्रेकिंग न्यूज़ – घर के अंदर फन फैलाए बैठा था कोबरा… देखते ही सहम गया परिवार, डर के मारे स्लैब में घंटों बैठे रहे; फिर हुआ रेस्क्यू


Back to top button
x