अपराधउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडएक्सक्लूसिवजरा हटकेब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कपड़े बदलने का वीडियो : CCTV में कैद हुआ छात्राओं के कपड़े बदलने का वीडियो, गेस्ट हाउस में रुके ग्रुप ने लगाया आरोप, मचा बवाल

Video of changing clothes: Video of girl students changing clothes captured in CCTV, group staying in guest house alleges, creates ruckus

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Video of changing clothes : वाराणसी (Varanasi) के सिगरा थाना क्षेत्र में होटल में ठहरी पश्चिम बंगाल की स्वयंसेवी संस्था की महिलाओं और छात्राओं के कपड़े बदलने का वीडियो होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस मामले में संस्था ने सिगरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. होटल के सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर की जांच में आरोप सही पाया गया. पुलिस इस मामले में होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

ये खबर भी पढ़े : टीचर को हुआ स्टूडेंट से प्यार : महिला टीचर ने अपने ही 13 साल के स्टूडेंट से कर ली शादी, मनाई सुहागरात और फिर हुआ ये…

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, गरीब मेधावी छात्रों के लिए काम करनेवाली एनजीओ के पुरूष और महिला सदस्यों के साथ मेधावी छात्र-छात्राएं होटल में ठहरे हुए थे. एनजीओ छात्रों को वाराणसी भ्रमण पर लेकर आई है. जिसके बाद शनिवार को कुछ महिलाएं और छात्राएं होटल के ग्राउंड डॉक्यूमेंट्री में कपड़े बदल रही थी. तभी उनकी नजर होटल के सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी तो उन्हें संदेह हो गया.एनजीओ संचालक से शिकायत की. एनजीओ संचालक ने होटल संचालक से पूछा कि कैमरे चालू हैं या नही. इस पर होटल संचालक ने कहा कि कैमरे बंद हैं. लेकिन उन्हें संदेह हो चुका था.

ये खबर भी पढ़े : पहले नर्स को पिलाई शराब, फिर कंपाउंडर ने बनाया हवस का शिकार, बना लिया वीडियो…. पढ़े पूरी खबर ….

आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

इसके बाद एनजीओ संचालक ने सिगरा पुलिस को सूचित किया और जांच की मांग की. इसके बाद पुलिस पहुंची और डीबीआर कब्जे में लेकर गई. जब पुलिस ने डीबीआर चेक किया तो उसने महिलाओं और छात्राओं के कपड़े बदलने का वीडियो मौजूद था. इसके बाद एनजीओ संचालक ने थाने में तहरीर दी. मौके पर पहुंचे एसीपी चेतगंज विकास श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

टीचर को हुआ स्टूडेंट से प्यार : महिला टीचर ने अपने ही 13 साल के स्टूडेंट से कर ली शादी, मनाई सुहागरात और फिर हुआ ये…

बागेश्वर धाम रायपुर कार्यक्रम : VIDEO ब्रेकिंग : आचार्य धीरेंद्र कृष्ण महाराज की श्री रामकथा कथा कार्यक्रम की तैयारियो का जायज़ा लेने गए विकास उपाध्याय
Back to top button
close