Video-एक ही गाड़ी में 4 छात्रों का जानलेवा स्टंट, CG के ‘नीबू चाट ले’ सॉन्ग में बनाये रिल्स, अब पुलिस के रिल्स में मांग रहे माफी…
Video-एक ही गाड़ी में 4 छात्रों का जानलेवा स्टंट,

Video-एक ही गाड़ी में 4 छात्रों का जानलेवा स्टंट, रायपुर। यातायात नियम तोड़ने में कुछ लोग ज्यादा ही माहिर हो गए हैं। ऐसे लोगों के लिए सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाना एक आम बात सी बन गई है। आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिनमें लोग नियम से ज्यादा सवारी बैठा लेते हैं जिसके वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही एक नया वीडियो सामने आया है जहां एक चलती स्कूटी में चार लोग सवार हैं। तीन लोग बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं चौथे को चलती गाड़ी में ही साइड में लिटा रखा है। यह वीडियो अपने आप में काफी विचलित करने वाला है।
दरअसल, इसमें एक लड़का स्कूटी चला रहा है और उस पर दो दोस्त बैठे हैं। अब खास बात यह है कि इसमें तीन बैठे हुए हैं और चौथा बगल में उनके पैरे में लेटा है और गाड़ी में पीछे बैठे हुए दोनें ने उसको पकड़कर रखा हुआ हैं। इतना ही नहीं यह पूरा माजरा चलती गाड़ी में हो रहा है। यह पूरा वीडियो पं. रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय के कैंपस का है। वहीं के पढ़ने वाले स्टूडेंट बताए जा रहे हैं
लाइसेंस हो जब्त
Video-एक ही गाड़ी में 4 छात्रों का जानलेवा स्टंट, बता दें कि चार लोगों की सवारी वाली ये स्कूटी फर्राटे भरती दिख रही है। इस दौरान पीछे से आ रहे एक बाइक वाले ने इसका वीडियो रिकार्ड कर लिया जो कि वायरल है। वीडियो में स्कूटी पर बैठे लड़के मस्ती कर रहे हैं। उन्हें यह पता है कि वीडियो बनाया जा रहा है। किसी भी तरह की कार्रवाई का न तो उन्हें डर है, और न तो पुलिस का डर है।
वीडियो सामने आने के बाद से लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं लेकिन सभी कमेंट्स में एक आम बात यह है कि इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं लोग यह भी कह रहे हैं कि इस स्कूटी चलाने वाले का लाइसेंस जब्त कर लिया जाना चाहिए।
वीडियो प्रसारित होने के बाद हरकत में आई पुलिस
स्कूटी में चार लोगों का इंटरनेट मीडिया में वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आ गई। इसमें चालक का लाइसेंस निरस्ती की कार्रवाई की गई। चालक तेज राम सिन्हा, हर्ष कुमार, अक्षय शर्मा, मिथिलेश तेता को पकड़ कर कार्रवाई की गई।
Video-एक ही गाड़ी में 4 छात्रों का जानलेवा स्टंट, CG के ‘नीबू चाट ले’ सॉन्ग में बनाये रिल्स, अब पुलिस के रिल्स में मांग रहे माफी…