VIDEO – TI की ऐसी विदाई की सब रह गए दांग : ट्रांसफर पर ऐसी हुई ग्रैंड विदाई….फूलों से सजी कार…नाचे-गाते पुलिसकर्मी…सोशल मीडिया मेंं वायरल हुआ वीडियो तो लोग बोले…ये तो हैं
VIDEO - TI की ऐसी विदाई की सब रह गए दांग : TI Surendra Swarnakar

TI Surendra Swarnakar राजनांदगांव 9 अप्रैल 2023। एक TI का विदाई समारोह पूरे प्रदेश में चर्चाओं में हैं। जिस अंदाज में फेयरवेल का वीडियो वायरल हुआ है, उस पर काफी प्रतिक्रिया भी आ रही है। जिस अंदाज में टीआई को विदाई मिली, वो IPS अफसरों को भी नसीब नहीं होता। तबादले से पहले उन्होंने थाना परिसर में भगवान शिव और हनुमान मंदिर निर्माण कराने का संकल्प लिया था, जिसे पूरा करने के बाद उन्होंने हनुमान जयंती पर प्राण-प्रतिष्ठा कराई। इसके बाद भंडारा भी करवाया।
TI Surendra Swarnakar महज 10 महीने पहले ही डोंगरगढ़ थाने में पदस्थ हुए थे। काफी कम दिनों में ही वो काफी चर्चित हो गये। पुलिसकर्मी के साथ-साथ क्षेत्र के लोग भी टीआई के स्वभाव के मुरीद थे। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार का तबादला बिलासपुर हुआ है। टीआई साहब ब्लैक गॉगल में कार की सन रूफ को हटाकर खड़े नजर आए। कुछ लोग तबादले पर फेयरवेल तस्वीर की तारीफ भी कर रहे हैं, तो कुछ लोग आलोचना भी कर रहे हैं। कुछ लोग उसे दंबग पुलिसवाले कह रहे हैं, तो कुछ लोग सिंघम का नाम ले रहे हैं। कुछ लोगों ने तो सोशल मीडिया में अभी से ही उनके चुनाव लड़ने की भी भविष्यवाणी कर दी..
ग्रैंड विदाई में पुलिस जवानों ने टीआई की कार को दुल्हन की तरह सजाया और उसमें सवार टीआई कार की छत से बाहर आकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे। ऐसा लग रहा था जैसे कोई जनप्रतिनिधि चुनाव जीतकर जनता का अभिवादन कर रहा हो।अपनी वर्दी और काले चश्मे में वे मुस्कुराते और हाथ हिलाते हुए नजर आए।
उनकी विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि TI Surendra Swarnakar की कार को पुलिसकर्मी घेरकर खड़े हैं, साथ ही कई पुलिस जवान भंगड़ा करते और नाचते-गाते भी नजर आए। ढोल-बाजे के साथ थाना प्रभारी का विदाई जुलूस निकाला गया।
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार का विदाई समारोह। ट्रांसफर होने पर उन्हें इस तरह से विदाई दी गई। वे ब्लैक गॉगल में कार की सन रूफ को हटाकर खड़े नजर आए।#Chhattisgarh#viral@ipsvijrk@rupin1992@SantoshSinghIPS@drrakeshguptaCGpic.twitter.com/RfFms3WUGR
— Samrendra Sharma (@samrendrash) April 9, 2023
VIDEO – TI की ऐसी विदाई की सब रह गए दांग : ट्रांसफर पर ऐसी हुई ग्रैंड विदाई….फूलों से सजी कार…नाचे-गाते पुलिसकर्मी…सोशल मीडिया मेंं वायरल हुआ वीडियो तो लोग बोले…ये तो हैं
TI grand farewell on transfer….car decorated with flowers…dancing and singing policemen…video viral in social media