VIRAL NEWSएक्सक्लूसिवछत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

VIDEO – TI की ऐसी विदाई की सब रह गए दांग : ट्रांसफर पर ऐसी हुई ग्रैंड विदाई….फूलों से सजी कार…नाचे-गाते पुलिसकर्मी…सोशल मीडिया मेंं वायरल हुआ वीडियो तो लोग बोले…ये तो हैं

VIDEO - TI की ऐसी विदाई की सब रह गए दांग : TI Surendra Swarnakar

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TI Surendra Swarnakar राजनांदगांव 9 अप्रैल 2023। एक TI का विदाई समारोह पूरे प्रदेश में चर्चाओं में हैं। जिस अंदाज में फेयरवेल का वीडियो वायरल हुआ है, उस पर काफी प्रतिक्रिया भी आ रही है। जिस अंदाज में टीआई को विदाई मिली, वो IPS अफसरों को भी नसीब नहीं होता। तबादले से पहले उन्होंने थाना परिसर में भगवान शिव और हनुमान मंदिर निर्माण कराने का संकल्प लिया था, जिसे पूरा करने के बाद उन्होंने हनुमान जयंती पर प्राण-प्रतिष्ठा कराई। इसके बाद भंडारा भी करवाया।

Sex Racket संचालिका और पुलिसकर्मियों का WhatsApp CHAT वायरल, 80 हजार में 15 दिन के लिए लड़कियों का सौदा…

TI Surendra Swarnakar महज 10 महीने पहले ही डोंगरगढ़ थाने में पदस्थ हुए थे। काफी कम दिनों में ही वो काफी चर्चित हो गये। पुलिसकर्मी के साथ-साथ क्षेत्र के लोग भी टीआई के स्वभाव के मुरीद थे। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार का तबादला बिलासपुर हुआ है। टीआई साहब ब्लैक गॉगल में कार की सन रूफ को हटाकर खड़े नजर आए। कुछ लोग तबादले पर फेयरवेल तस्वीर की तारीफ भी कर रहे हैं, तो कुछ लोग आलोचना भी कर रहे हैं। कुछ लोग उसे दंबग पुलिसवाले कह रहे हैं, तो कुछ लोग सिंघम का नाम ले रहे हैं। कुछ लोगों ने तो सोशल मीडिया में अभी से ही उनके चुनाव लड़ने की भी भविष्यवाणी कर दी..

भाई-बहन की शादी: बोले- एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते… मां-बाप ने भी दिया साथ

ग्रैंड विदाई में पुलिस जवानों ने टीआई की कार को दुल्हन की तरह सजाया और उसमें सवार टीआई कार की छत से बाहर आकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे। ऐसा लग रहा था जैसे कोई जनप्रतिनिधि चुनाव जीतकर जनता का अभिवादन कर रहा हो।अपनी वर्दी और काले चश्मे में वे मुस्कुराते और हाथ हिलाते हुए नजर आए।

5 पति होते हुए भी महिला ने छठे से लगा लिया दिल, फिर ऐसे हुआ Love Story का दी एंड

उनकी विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि TI Surendra Swarnakar की कार को पुलिसकर्मी घेरकर खड़े हैं, साथ ही कई पुलिस जवान भंगड़ा करते और नाचते-गाते भी नजर आए। ढोल-बाजे के साथ थाना प्रभारी का विदाई जुलूस निकाला गया।

VIDEO – TI की ऐसी विदाई की सब रह गए दांग : ट्रांसफर पर ऐसी हुई ग्रैंड विदाई….फूलों से सजी कार…नाचे-गाते पुलिसकर्मी…सोशल मीडिया मेंं वायरल हुआ वीडियो तो लोग बोले…ये तो हैं
TI grand farewell on transfer….car decorated with flowers…dancing and singing policemen…video viral in social media


Back to top button
x