छत्तीसगढराजनीतिरायपुर

जन संपर्क के दौरान निर्माण संबंधी सुझाव एवं शिकायते जनता से मिली- विकास उपध्याय

Vikas Upadhyay स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 39( चौबे ,समता कॉलोनी) के वार्ड की जनता से हुए रुबरु।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vikas Upadhyay रायपुर (छत्तीसगढ़)। आज विधायक विकास उपाध्याय स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 39( चौबे कॉलोनी, समता कॉलोनी) के विभिन्न स्थानो में भम्रण कर स्थानीय जनता से मिले जहां पर नये निर्माण संबंधी सुझाव मिले एवं विभिन्न शिकायते भी मिली जैसे गलीयो में स्ट्रीट लाईटे बंद रहती है,

ALSO READ – Suspend news: CG अफसर सस्पेंड , कमिश्नर ने राजस्व निरीक्षक को किया निलंबत..दुकान के बदले पैसे मांगने के मामले में बड़ी कार्रवाई…

नालियो की सफाई समय में नही होता एवं नालियो के कचरे को दो-तीन दिन तक उठाया नही जाता, सडको में गढ्ढे हो गये है, जिसको भरने के लिए किसी भी प्रकार का कार्यवाही नही किया जा रहा है एवं अन्य समस्याओ से अवगत कराया। विकास उपाध्याय ने समस्या को गंभीरता से सुनते हुए संबंधीत अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।

ALSO READ – POLITIC NEWS: राज्य सरकार को बड़ा झटका ! पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने थामा इस पार्टी का दामन

Vikas Upadhyay स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 39( चौबे कॉलोनी, समता कॉलोनी) में जनसंपर्क के दौरान विधायक विकास उपाध्याय के साथ विकास अग्रवाल, अभय ठाकुर, महेन्द्र भगदौरिया, माधुरी यदु, संदीप सिरमौर, चेतन साहू, रवि यादव, दीपक साहू, सत्तो तांडी, हेमराज, योगेश दीक्षित, विनय अवस्थी, आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

जन संपर्क के दौरान निर्माण संबंधी सुझाव एवं शिकायते जनता से मिली- विकास उपध्याय Vikas Upadhyay

राजधानी में मौसम अलर्ट …., कड़ाके की ठंड के साथ छाया घना कोहरा, मौसम विभाग ने कही ये बात
Back to top button
close