देखे Viral Video: सड़क पर नाच रही थीं लड़कियां, अचानक धरती फटी और सब उसमें समा गईं ! मचा हड़कंप देखे
डांस करती हुई 7 युवतियां हादसे का शिकार हो जाती हैं.

Trending Dance Video : सोशल मीडिया पर आपने हजारों वीडियो डांस के देखे होंगे, लेकिन आज जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं उससे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. दिल दहला देने वाला वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें सात युवतियों को खुशी-खुशी नाचते देखा जा सकता है, तभी अचानक एक हादसा होता है जो इनका सारा मजा किरकिरा कर देता है. ये लड़कियां नाच रही होती हैं, तभी ये जमीन के भीतर समा जाती हैं.
यूट्यूब पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप 7 लेडीज को सड़क पर उछल-उछलकर डांस करते हुए देखेंगे. इनके डांस करने का फोर्स जमीन पर ऐसा पड़ता है कि वो फट जाती है और सभी इसमें गिर जाती हैं. दरअसल ब्राजील में एक सड़क का एक सिंकहोल खुल गया और उसमें ये सभी लेडीज डांस करते हुए गिर जाती हैं. इस भयानक हादसे के बाद पूरी तरह खलबली मच जाती है. शोर मच जाता है और इन्हें बचाने की कवायद शुरू होती है. आप ये वीडियो देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे.
ये खबर भी पढ़े : ‘मर जाऊंगी लेकिन मैं बॉयफ्रेंड के साथ ही रहूंगी’.. अपनी जिद पर अड़ी दो बच्चों की मां, परिवार वाले नहीं हुए राजी तो उठाया ये खौफनाक कदम
वीडियो देखिए:
पार्टी के दौरान हुआ हादसा
देखा आपने कैसे ये सभी डांस करते करते हदसे का शिकार हो जाती हैं. हालांकि ये सभी भाग्यशाली रही और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था. ये महिलाएं दरअसल घर के पीछे जन्मदिन की पार्टी कर रही थी जा ये हादसा हो जाता है. ब्राजील के उत्तरपूर्वी शहर अलागोइनहास में ये महिलाएं घर के पीछे जन्मदिन की पार्टी कर रही थी. गड्ढे में गिरने के बाद इन्हें केवल मामूली खरोंच आई और कोई भी बड़ी दुर्घटना होने से से बच गई.