सड़क हादसे में युवक का टुकड़ों में बटा शरीर : CG दर्दनाक मौत , जबरदस्त ठोकर के बाद भी जिंदा था युवक
Young man body dismembered in road accident: CG painful death

बेमेतरा : Youth dies in road accident : प्रदेश में लगातार हो रहे सड़क हादसों में किए लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इसी कड़ी में बेमेतरा जिले से भी सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पूरा मामला बेमेतरा से रायपुर रोड पर मटका गांव के पास का है। बताया गया कि युवक सोनपुरी गांव से मटका गांव जा रहा था। इसी दरमियान मटका गांव से 200 मीटर पहले बाइक सवार युवक को मध्य प्रदेश पासिंग पिकअप वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी।
इस भीषण हादसे में बाइक सवार युवक का शरीर के टुकड़े हो गए। वाहन की जबरदस्त ठोकर के बाद भी युवक जिंदा था। युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाय आज्ञा जहां उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त किया और चालाक को गिरफ्तार कर लिया।
सड़क हादसे में युवक का टुकड़ों में बटा शरीर : CG दर्दनाक मौत , जबरदस्त ठोकर के बाद भी जिंदा था युवक Young man body dismembered in road accident: CG painful death
छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
नौकरी-जोप्ब अलर्ट की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
जरा हटके की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक