पूर्व गृहमंत्री से बदसलूकी करने वाला युवक गिरफ्तार….
पूर्व गृहमंत्री से बदसलूकी करने वाला युवक गिरफ्तार....

रायपुर। पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कवर से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. राजधानी के शंकर नगर के पास कार सवार युवकों ने धमकाया. जिसके बाद वे मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे. साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं.
बता दें कि, Cg 04 nv 2156 में सवार युवकों ने बीच सड़क गाड़ी रोककर पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कवर से बदसलूकी की. जिसको लेकर पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कवर ने कहा, प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. मेरे गाड़ी में विधायक लिखा है उसके बावजूद भी बीच सड़क में बदसलूकी की गई. साथ ही उन्होंने बताया कि, युवक मारपीट करने में उतारू हो गया था. उन्होंने यह भी कहा, कहते हैं न अपराधियों का हौसला बुलंद है. आज हमने देख भी लिया, पुलिसिंग का कोई भय नहीं है.
थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत अनुपम नगर चौक पास रामपुर (कोरबा) विधायक माननीय ननकीराम कंवर के वाहन चालक के साथ क्रेटा वाहन क्रमांक सी जी/04/एन व्ही/2156 के चालक द्वारा ओव्हर टेक की बात को लेकर झगड़ा विवाद हुआ था। माननीय विधायक के सुरक्षा अधिकारी की लिखित शिकायत पर थाना खम्हारडीह पुलिस द्वारा क्रेटा वाहन क्रमांक सी जी/04/एन व्ही/2156 के चालक अभिषेक सचदेव पिता पवन सचदेव उम्र 21 साल निवासी ड्रीम सिटी कचना थाना खम्हारडीह रायपुर के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 122/23 धारा 341, 294 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध पर गिरफ़्तारी की गई है।
ALSO READ – Chhattisgarh in Earthquake: छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, लोगों में डर का माहौल; 4.1 रही तीव्रता,मचा हड़कंप
पूर्व गृहमंत्री से बदसलूकी करने वाला युवक गिरफ्तार….