Indore Sex Racket : इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में पलासिया थाना पुलिस ने देह व्यापार से जुड़े एक बड़े मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 2022 से फरार चल रही महिला मास्टरमाइंड काकाली को बांग्लादेश बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया है। यह वही महिला है जिसके खिलाफ पश्चिम बंगाल निवासी एक पिता ने अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर गलत धंधे में धकेलने की शिकायत दर्ज कराई थी। Indore Sex Racket
दो साल से पुलिस को चकमा दे रही थी आरोपी
शिकायत के बाद पुलिस ने शुरुआती कार्रवाई में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया था, जिनमें से एक मुंबई और दूसरी इंदौर के खजराना क्षेत्र की निवासी थी। पूछताछ में सामने आया कि इस पूरे नेटवर्क की सरगना काकाली है, जो पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना की रहने वाली है। घटना के बाद से ही वह लगातार फरार थी और पुलिस की नज़रों से बच रही थी।
ऐसे चलाती थी गिरोह
जांच में खुलासा हुआ कि काकाली लंबे समय से देह व्यापार के नेटवर्क को संचालित कर रही थी। वह युवतियों को बहाने से बुलाती, उन्हें झूठे सपने दिखाकर अवैध गतिविधियों में शामिल कराती और फिर उन्हें विभिन्न शहरों में भेज देती थी। गिरोह का दायरा इतना बड़ा था कि इसमें मुंबई, इंदौर समेत कई शहरों के लोग जुड़े हुए थे।
बांग्लादेश बॉर्डर से हुई गिरफ्तारी
विशेष पुलिस टीम लगातार काकाली और उसके सहयोगियों की तलाश में जुटी थी। आखिरकार पुलिस को सफलता हाथ लगी और उसे बांग्लादेश सीमा के पास से अभिरक्षा में लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ जारी है।
गिरोह पर और गिरेगी गाज
एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि पलासिया पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जो इस रैकेट में सक्रिय भूमिका निभा रही थी। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि गिरोह से जुड़े कुछ लोग यूट्यूब और अन्य माध्यमों पर भ्रामक प्रचार कर रहे थे। सभी व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ALSO READ- भतीजे ने तंत्र-मंत्र के शक में की चाचा की हत्या, हंसिया से रेता गला…इलाके में सनसनी

Indore Sex Racket : इस बहाने से बुलाती थी लड़कियों को .. फिर दरिंदों के सामने खोलवाती थी जिस्म….2 साल से फरार महिला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, बांग्लादेश बॉर्डर से पकड़ी गई