Live Video Of Death : चंबा, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित रामलीला के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसने मौके पर मौजूद सभी लोगों की आंखें नम कर दीं। रामलीला के दौरान महाराज दशरथ का किरदार निभा रहे 73 वर्षीय वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन उर्फ़ शिबू अचानक मंच पर गिर पड़े। शिबू पिछले चार दशकों से रामलीला में अपने अभिनय से दर्शकों का मन मोहते आ रहे थे और उनका अभिनय हमेशा प्रशंसनीय रहा है। इस बार जब मंच पर उनका अभिनय चल रहा था, तभी उन्होंने अचानक संतुलन खो दिया और मंच पर गिर पड़े। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग दहल गए। साथी कलाकार तुरंत मौके पर पहुंचे और शिबू को उठाकर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। जब दर्शकों को इस दुखद खबर की जानकारी मिली, उनकी आंखें भी नम हो गईं। Live Video Of Death:
Amazon Sale Live: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप और टीवी पर मिल रहे धमाकेदार OFFER
डॉक्टरों ने जांच में पुष्टि की कि अमरेश महाजन की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई। बताया जा रहा है कि इस साल उन्होंने पहले ही कह दिया था कि यह उनकी अंतिम रामलीला होगी। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि उनकी यह बात सच साबित होगी और उनका आखिरी अभिनय ही उनकी विदाई बन जाएगा। इस दुखद घटना ने रामलीला के सभी कलाकारों और दर्शकों को सदमे में डाल दिया।
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में रामलीला का आयोजन 1949 से होता आ रहा है। इसे लाला संसार चंद महाजन ने पुत्र प्राप्ति की लालसा में शुरू किया था। तब से यह परंपरा लगातार जारी है और चार दशकों से इसे अमरेश महाजन जैसे समर्पित कलाकारों ने संजोकर रखा। शिबू की मेहनत और समर्पण के कारण ही यह कला जीवित रही और हर साल रामलीला दर्शकों को आकर्षित करती रही। उनका जाना न सिर्फ रामलीला क्लब बल्कि पूरे शहर के लिए अपूरणीय क्षति है। रामलीला क्लब के अध्यक्ष स्वपन महाजन ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “अमरेश जी का जाना क्लब और पूरे शहर के लिए अपूरणीय क्षति है।”
Amazon Great Indian Festival vs Flipkart Big Billion Days 2025: iPhone डील्स में होगी असली टक्कर…
चंबा व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र महाजन और मेडिकल कॉलेज चंबा के प्राचार्य डॉ. पंकज गुप्ता ने भी शिबू को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया। चार दशकों से रामलीला में निरंतर योगदान देने वाले शिबू का नाम हमेशा इस परंपरा के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा रहेगा। उनके समर्पण और मेहनत की वजह से यह कला आज भी जीवंत है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।
हिमाचल प्रदेश के चंबा में आयोजित रामलीला में दशरथ का रोल प्ले कर रहे 73 साल के अमरेश की अचानक मौत हो गई। उन्होंने इस बार पहले की कह दिया था कि ये उनकी आखिरी रामलीला होगी। राम–सीता स्वयंवर से पहले दशरथ दरबार के दौरान ये घटनाक्रम हुआ। pic.twitter.com/oBFoqslcEA
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 24, 2025
Live Video Of Death: ‘मैं प्रजा के लिए अपनी जान दे सकता हूँ’.. इतना कहते ही निढाल हो गए रामलीला के दशरथ, सामने आया मौत का Live वीडियो