vijay rally accident: ‘ तमिलनाडु के करूर में शनिवार को अभिनेता और तमिलनाडु वेत्री कझगम (TVK) प्रमुख विजय की रैली के दौरान बड़ा हादसा हो गया। रैली में उमड़ी भारी भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई। इस भीषण हादसे में शुरुआती जानकारी के मुताबिक 29 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और जिला प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
तमिलनाडु स्टाम्पीड (Tamil Nadu Stampede) की इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और विपक्षी नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने एक्स (Twitter) पर लिखा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है और मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। सीएम स्टालिन ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को हर संभव मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई जाए। इस हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल है और लोग सरकार से उचित मुआवजे और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।