Navratri Navmi : रायपुर (छत्तीसगढ़)। नवरात्रि की नवमीं के शुभ अवसर पर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने अपने निज निवास में नौ कन्याओं का पूजन-अर्चन कर उन्हें भोजन कराया और आशीर्वाद प्राप्त किया। परंपरागत रीति-रिवाज से हुए इस कन्या भोज में मातृ स्वरूप कन्याओं की पूजा के बाद उन्हें आदरपूर्वक विदाई दी गई।
कन्या भोज के पश्चात विकास उपाध्याय रायपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिरों, घरों और पंडालों में स्थापित ज्योत-जवारा के दर्शन कर माता रानी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने शहरभर में आयोजित मूर्ति विसर्जन और जवारा विसर्जन कार्यक्रमों में भी सम्मिलित होकर क्षेत्रवासियों के साथ सहभागिता निभाई।
विकास उपाध्याय ने कहा कि “रायपुर शहर के प्रत्येक वार्डों के नागरिकों के प्रति मेरा विशेष लगाव और अपनापन है। किसी न किसी कार्यक्रम के बहाने लोगों से मिलना और उनके सुख-दुख में शामिल होना हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है।”
उन्होंने विभिन्न पंडालों और मंदिरों में आयोजित भंडारों में भी श्रमदान किया और प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने जनता को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और समाज में आस्था, एकता और भाईचारे का संदेश देने की अपील की।
Navratri Navmi: नवरात्रि नवमीं पर विकास उपाध्याय ने किया कन्या पूजन, शहरवासियों के साथ लिए माता रानी का आशीर्वाद