CG News : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में सोमवार को राजधानी रायपुर में आयोजित कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 2025 में राज्य की सभी प्रमुख योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक की शुरुआत खाद्य विभाग से हुई, जहां मुख्यमंत्री ने आगामी धान खरीदी सीजन को लेकर अहम दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का एक-एक दाना धान खरीदेगी और कोई भी किसान धान बेचने से वंचित नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण की जाएं और किसान पंजीयन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि किसान पोर्टल में 100 प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित किया जाए और जिन क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या है, वहां विशेष शिविर लगाकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी की जाए, ताकि कोई भी किसान वंचित न रह जाए। CG News
मुख्यमंत्री साय ने धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित कलेक्टर व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। साथ ही, प्रभारी सचिवों को अपने-अपने जिलों में निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए। CG News
बैठक में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए प्रत्येक अस्पताल में शत-प्रतिशत प्रसव सुनिश्चित किया जाए। गर्भवती माताओं और बच्चों के टीकाकरण सत्र निर्धारित तिथियों पर अनिवार्य रूप से आयोजित हों और उनकी फील्ड वेरिफिकेशन के माध्यम से निगरानी की जाए। साथ ही, प्रत्येक मैटरनल डेथ ऑडिट अनिवार्य रूप से किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस रणनीति बनाई जा सके।
मुख्यमंत्री ने एनआरसी केंद्रों के संचालन को प्रभावी बनाने और माताओं एवं बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वेलनेस सेंटरों के माध्यम से गैर-संचारी रोगों (NCDs) के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाए। बस्तर संभाग के जिलों में मलेरिया के हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पहचान कर विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए, ताकि प्रदेश को मलेरिया-मुक्त बनाने के लक्ष्य की दिशा में ठोस प्रगति हो सके।
बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत सभी पात्र वृद्धजनों का पंजीयन और कार्ड निर्माण प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यह कॉन्फ्रेंस केवल योजनाओं की समीक्षा के लिए नहीं, बल्कि प्रशासनिक जवाबदेही तय करने का मंच है। अब समय है कि योजनाएं कागजों से निकलकर जमीन पर उतरें और जनता को उनका प्रत्यक्ष लाभ मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि “छत्तीसगढ़ के हर जिले में विकास का प्रभाव दिखना चाहिए, यही हमारी सरकार का लक्ष्य है।” CG News

कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस बैठक में CM साय के निर्देश
- कलेक्टर स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की नियमित समीक्षा करें और कार्यक्रमों की प्रगति पर निगरानी हो।
- राज्य में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता।
- मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में प्रभावी कमी लाने शत-प्रतिशत अस्पतालों में प्रसव सुनिश्चित कराएं।
- गर्भवती माताओं और बच्चों के टीकाकरण सत्र निर्धारित तिथि पर अनिवार्य रूप से आयोजित हों और फील्ड वेरिफिकेशन में इसकी निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
- मैटरनल डेथ ऑडिट प्रत्येक प्रकरण में किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस रणनीति बनाई जा सके।
- एनआरसी सेंटरों का संचालन प्रभावी और सतत हो, माताओं और बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाए।
- वेलनेस सेंटरों के माध्यम से गैर संचारी रोग (NCDs) के प्रति लोगों में जागरूकता का व्यापक अभियान चलाया जाए।
- बस्तर संभाग के जिलों में मलेरिया के हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पहचान कर वहां विशेष अभियान चलाया जाए ताकि प्रदेश को मलेरिया-मुक्त बनाने के लक्ष्य की दिशा में ठोस प्रगति हो।
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना अंतर्गत सभी पात्र वृद्धजनों का पंजीयन और कार्ड निर्माण प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए।
CG News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश – किसानों का हर एक दाना धान खरीदा जाएगा, स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
