Narayanpur News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बिंजली डैम में घूमने पहुंचे एक युवक की मोबाइल पर बात करते-करते डूबकर मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था, जहां अचानक यह हादसा हो गया। Narayanpur News
घटना भरंडा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान कुमुद सोनानी (40 वर्ष) निवासी डीएमकेओ कॉलोनी कोंडागांव (वर्तमान पता नयापारा, नारायणपुर) के रूप में हुई है। 5 नवंबर की दोपहर वह अपने दोस्तों के साथ बिंजली डैम पहुंचा था। सभी लोग डैम में नहाने के बाद किनारे बैठकर खाना खा रहे थे। इसी दौरान कुमुद के मोबाइल पर कॉल आया। वह बात करते-करते आगे बढ़ा और अचानक फिसलकर गहरे पानी में जा गिरा।
गहराई ज्यादा होने के कारण वह पानी में डूब गया और बाहर नहीं निकल पाया। दोस्तों ने शोर मचाकर मदद की सूचना दी। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। आज सुबह करीब 9:30 बजे पुलिस और SDRF टीम ने युवक का शव डैम से बरामद कर लिया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतक के दोस्तों से घटना की विस्तृत पूछताछ की जा रही है। फिलहाल परिवार को सूचना दे दी गई है और अस्पताल पहुंची परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


