Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana बीजापुर। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले की ग्राम पंचायत जंगला में रहने वाली जयदई नाग के परिवार को 2 लाख रुपये की बीमा राशि प्राप्त हुई है। यह राशि जयदई नाग के पति श्री मोहन नाग को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैरमगढ़ श्री अभिषेक ताबोली एवं विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक श्री रोहित सोरी के हाथों सौंपी गई। Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana
जयदई नाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) अंतर्गत कार्यरत “जय चिकट राज स्व-सहायता समूह” की सदस्य थीं। समूह के माध्यम से उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक माटवाड़ा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा कराया था। योजना का फॉर्म कुमारी जमुना प्रधान (PRP) की मदद से भरा गया था।
जयदई नाग के निधन के बाद समूह एवं बैंक कर्मचारियों ने मिलकर बीमा दावा प्रक्रिया पूरी कराई। आवश्यक दस्तावेज जैसे मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और बैंक पासबुक प्रस्तुत करने के बाद बीमा राशि स्वीकृत की गई।
बैंक मैनेजर ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत वार्षिक प्रीमियम मात्र ₹436 जमा करने पर, किसी सदस्य की मृत्यु होने की स्थिति में ₹2 लाख रुपये का बीमा लाभ नामिनी को दिया जाता है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक ताबोली ने बताया कि जनपद क्षेत्र में अब तक 3571 स्व-सहायता समूह सदस्याओं का बीमा कराया जा चुका है। उन्होंने कहा, “यह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए आर्थिक सुरक्षा का मजबूत माध्यम है।”
विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक रोहित सोरी ने भी योजना की सराहना करते हुए कहा कि — “प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना दोनों ही गरीब वर्ग के लिए बहुत उपयोगी हैं। केवल ₹20 से ₹436 रुपये वार्षिक प्रीमियम में परिवार को जीवन सुरक्षा दी जा रही है।”
मृतका के पति मोहन नाग ने बीमा राशि प्राप्त करने के बाद केंद्र सरकार और विभाग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा —
“प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना से हमें 2 लाख रुपये मिले हैं। यह राशि मैं अपनी पत्नी की याद में अपने घर को सुधारने में लगाऊंगा। सरकार का बहुत धन्यवाद, जिसने गरीब परिवारों के लिए यह योजना शुरू की।”
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) की शुरुआत 9 मई 2015 को की गई थी। यह 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के सभी नागरिकों के लिए लागू है। किसी सदस्य की प्राकृतिक या दुर्घटनाजन्य मृत्यु पर ₹2 लाख रुपये का बीमा लाभ उसके नामांकित व्यक्ति को दिया जाता है।
ALSO READ- अमित बघेल फरार घोषित, रायपुर पुलिस ने किया 5000 का ईनाम घोषित ,तलाश जारी ….
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना से जंगला की जयदई नाग के परिवार को मिला 2 लाख रुपये का बीमा लाभ


