All School Close सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान, शिक्षा विभाग ने लिया फैसला
All School Close देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसकी वजह से लोग अपने घरों से बाहर नहीं जा रहे हैं। बढ़ते ठंड को देखते हुए अब स्कूलों को भी बंद किया जा रहा है। इसी बीच नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में 16 जनवरी तक नर्सरी से आठवीं कक्षा तक बंद करने का ऐलान किया है। शनिवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक आयोजित की जाएंगी और ऐसा 20 जनवरी तक जारी रहेगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने कहा, ‘‘गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के मौसम को देखते हुए दिए गए निर्देशों के अनुपालन में, सभी स्कूल कक्षा नर्सरी से आठवीं तक 16 जनवरी तक छुट्टी रखेंगे।’’
नोटिस में लिखा कि घने कोहरे और अत्यधिक सर्दी की वजह से सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश रहेगा। 16 जनवरी को स्कूलों के समस्त स्टाफ कार्यरत रहेगा। आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाए।