शहडोल। देश में इन दिनों आए दिन रेल हादसे की खबर सामने आ रही है। इस साल सबसे ज्यादा रेल हादसे सामने आए है, फिर चाहे वह यात्री ट्रेनें हो या फिर मालगाड़ी। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। ब्यौहारी स्टेशन के पास मालगाड़ी डी रेल हो गई।
बता दें कि मध्यप्रदेश के शहडोल के ब्यौहारी स्टेशन के पास मालगाड़ी डी रेल हो गई। इसमें कोयला से भरी 6 बोगी पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है, कि तीसरे लाइन में एंट्री के दौरान हादसा हुआ। हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य जारी है, जिसके चलते कटनी – सिंगरौली रेल मार्ग बंद किया गया है। वहीं, यात्री ट्रेन भी प्रभावित हुई है।
-
New Cabinet of Chhattisgarh: CG मंत्रिमंडल की घोषणा…! BIG ब्रेकिंग :-हाई कमान से हरी झंडी लेकर लौटे CM Vishnu Deo Sai
कुछ दिन पहले ही भी मध्यप्रदेश के मंदसौर में भीलवाड़ा से इंदौर जाने वाली ट्रेन के पावर में अचानक धुआं निकालने की घटना सामने आई थी। हालांकि समय रहते पावर को ट्रेन से अलग किया गया और एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया। हादसे की वजह से ट्रेन लगभग तीन घंटे तक मंदसौर स्टेशन पर खड़ी रही और यात्री परेशान होते रहे बाद में दूसरा इंजन बुलवाकर ट्रेन को रवाना किया गया।
Big Rail Accident: बड़ा रेल हादसा..! तीसरे लाइन में एंट्री के दौरान पटरी से उतरी 6 बोगीयां, राहत-बचाव कार्य जारी