Breaking News : रायपुर : महात्मा गाँधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति को बर्खास्त कर दिया गया हैं। कुलपति डॉ आर एस कुरील को बर्खास्त किया गया है। जो कि एसोसिएट प्रोफेसर की भर्ती घोटाले में आरोपी थे। राजभवन ने भर्ती घोटाले की जांच कराई थी। जांच के बाद कुलपति डॉ राम शंकर कुरील बर्खास्त किए गए हैं। वहीं डॉ अलंग को उद्यानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति का चार्ज दिया गया है।
ALSO READ- महिलाओं की बल्ले बल्ले…Government Scheme: महिलाओं को बिना ब्याज के मिल रहा है 5 लाख रुपये तक का लोन, पढ़े पूरी जानकारी
आपको बता दें कि महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर आर एस कुरील को राज्यपाल ने बर्खास्त कर दिया है। इसके आदेश भी राजभवन ने जारी कर दिया है। डॉ राम शंकर कुरील विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर की भर्ती घोटाले में आरोपी थे। तीन कुलपतियों की जांच रिपोर्ट के बाद राजभवन ने उन्हे बर्खास्त किया है।
राज्यपाल ने उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019 की धारा 17 अंतर्गत डॉ. राम शंकर कुरील को महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, पाटन, दुर्ग के कुलपति के पद से तत्काल प्रभाव से हटाये जाने का आदेश दिया गया है।
ALSO READ- Actress Private video Leak: मशहूर एक्ट्रेस का प्राइवेट Video लीक, Video देखकर घूम जाएगा दिमाग
महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019 की धारा 14(7) अंतर्गत संभागायुक्त, रायपुर संभाग, रायपुर को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, पाटन, दुर्ग के कुलपति के रुप में दायित्व निवर्हन हेतु नाम निर्देशित किया गया है। आदेश के परिपालन में संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने आज ही कुलपति पद का कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है ।
Breaking News : विश्वविद्यालय के कुलपति बर्खास्त, राजभवन ने जारी किया आदेश, जानें पूरा मामला