सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में शुरू कर दी है। दरअसल, यह पूरी घटना जिले के ग्राम छपारा खुर्द के पास की है।
ALSO READ- पहली शादी के भी दूसरी से शादी, फिर छोड़ देने की धमकी देकर 10 लाख रुपए लिए … पीड़ित महिला ने दर्ज करायी रिपोर्ट
जहां तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार की बाइक सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जब कि बाइक बस की नीचे जा घुसी।
मौके से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।दाेनों मृतक भीमगढ़ गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस मर्ग कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ALSO READ- DA HIKE UPDATE: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, बढ़ गया महंगाई भत्ता, जानें अब कितनी बढ़ेगी सैलरी?
2 की मौत:- बस ने बाइक सवारों को कुचला