छत्तीसगढब्रेकिंग न्यूज़राज्य

CBSE 12 वीं बोर्ड में मात्र 3 अंकों से आई सप्लीमेंट्री, चुनरी का फंदा बनाकर छात्रा ने लगाई फांसी, बेटी को देख मां के उड़े होश

CBSE 12 वीं बोर्ड में मात्र 3 अंकों से आई सप्लीमेंट्री, जगदलपुर। CBSE 12वीं बोर्ड में सप्लीमेंट्री आने से उदास एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। सोमवार को रिजल्ट आया तो उसे एक सब्जेक्ट में 3 अंकों से सप्लीमेंट्री आई थी। रिजल्ट से वह उदास हो गई। इसी गम में छात्रा ने अपनी चुनरी का फंदा बनाया और पंखे से लटककर अपनी जान दे दी।

>>> Business Idea starting 20 thousand Rs: मात्र 20 हजार रुपए में शुरू करें अपना बिजनेस, हर महीने लाखों की कमाई का रास्ता साफ …

जगदलपुर के बोधघाट पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, छात्रा का नाम हर्षिता सोनी है। वह CBSE कोर्स में 12वीं कॉमर्स सब्जेक्ट की छात्रा थी। हर्षिता सप्लीमेंट्री आने से काफी उदास हो गई थी। रिजल्ट देखने के कुछ ह देर बाद उसने घर के अपने कमरे में खुद को बंद कर लिया। उसी कमरे में अपनी चुनर का फंदा बनाया और पंखे से लटक गई। काफी देर तक उसके कमरे से बाहर नहीं आने पर परिजनों ने किसी तरह से कमरे को का दरवाजा खोला और फंदे से इसे नीचे उतारा। तुरंत हर्षिता को हास्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हर्षिता को मृत घोषित कर दिया।

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

बोधघाट पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि छात्रा सप्लीमेंट्री आई थी इसलिए दुखी होकर उसने सुसाइड किया है। उसके पास से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

CBSE 12th board got supplementary by only 3 marks, student hanged herself by making a noose out of chunari, mother lost her senses after seeing her daughter.
CBSE 12th board got supplementary by only 3 marks, student hanged herself by making a noose out of chunari, mother lost her senses after seeing her daughter.

CBSE 12 वीं बोर्ड में मात्र 3 अंकों से आई सप्लीमेंट्री, चुनरी का फंदा बनाकर छात्रा ने लगाई फांसी, बेटी को देख मां के उड़े होश

Related Articles