- राजीव नगर आवास योजना का नाम बदलकर अटल विहार योजना रखने का निर्णय
CG Cabinet Ke Faisle: रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में महानदी भवन नवा रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक अब खत्म हो गई है। मंत्रिपरिषद की ये बैठक सीएम साय की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसले लिए गए। राज्य प्रवर्तित राजीव नगर आवास योजना की शर्ताें को यथावत रखते हुए इस योजना का नाम ‘‘अटल विहार योजना‘‘ करने का निर्णय लिया गया। CG Cabinet Ke Faisle
ALSO READ- Cabinet meeting Ke Faisle: संविदा कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, लोकसभा चुनाव से पहले CM साय ने दी बड़ी सौगात
CG Cabinet Ke Faisle गौरतलब है कि आवास एवं पर्यावरण विभाग द्वारा 2011 में विकास नगर योजना के तहत ई.डब्ल्यू.एस. एवं एल.आई.जी. भवनों के लिए अनुदान एवं शासकीय भूमि आबंटन के लिए योजना का नामकरण अटल विहार योजना किया गया था। जिसे वर्ष 2021 में बदलकर राजीव नगर आवास योजना कर दिया गया था। मंत्रिपरिषद की बैठक में इस योजना का नामकरण पुनः ‘‘अटल विहार योजना‘‘ करने का निर्णय लिया गया।
साय कैबिनेट में लिए गए ये अहम फैसले
- कृषक उन्नति योजना 2023 24 से लागू, प्रति एकड़ 19 हजार 257 अदन सहायता राशि मिलेगी
- जय प्रकाश नियम सम्मन निधि फिर से शुरू होगा
- सुशासन एवम अभिशरण विभाग बनाया गया
- राजीव नगर आवास योजना का नाम बदलेगा, अटल विहार योजना होगा
- पीडीएस के तहत शक्कर सहकारी कारखाने से लिया जाएगा
- आतंकवाद, उग्रवाद मामले में जांच के लिए sia के गठन होगा
- संविदा कर्मचारी को 30 दिनों का आकस्मिक अवकाश मिलेगा
- अनुकंपा नियुक्ति लिए संभाग आयुक्त को अधिकार दिया गया
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होगा
- राज्य में भी राज्य नीति आयोग बनेगा
- जीएसडीपी 10 लाख करोड़ के लक्ष्य के लिए छग आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन होगा
- टाटा टेक्नोलॉजी के साथ हुए एमओयू को रद्द किया गया
ALSO READ- CM Sai Cabinet meeting: साय सरकार ने किसानों के हित में लिया बड़ा फैसला…मोदी की एक और गारंटी हुई पूरी…
CG Cabinet Ke Faisle