CG News : बालोद के कोटेरा गांव में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के फार्महाउस पर शराब पीने के बाद हुए विवाद को लेकर एक चौकीदार ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस हरकत में आई और कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कोटेरा फार्महाउस में हत्या
CG News भारितोला कुसुमकासा गांव के निवासी केशव ठाकुर ने पुलिस को बताया कि संजय ठाकुर के पिता कोटेरा पुलिस स्टेशन के निवासी ब्यासुत ठाकुर डोंडिलोहरा कोटेरा के फार्म हाउस बारी में मृत पड़े थे। एक अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।
आईपीसी की धारा 194 (बीएनएसएस) और 103 (1) (बीएनएसएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और एफएसएल टीम को बुलाया। जिला कलेक्टर के नेतृत्व में गांव में एक पुलिस दल का गठन किया गया था। पता चला कि फार्महाउस का चौकीदार भुनेश्वर नेताम है।
CG News : BJP नेता का Murder: CG में BJP नेता की हत्या, फार्म हाउस में हुआ मर्डर, चौकीदार बोला- पत्नी के बारे में अपशब्द कहे और..