Ambikapur Sex Racket अंबिकापुर (छत्तीसगढ़)। अंबिकापुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में संचालित हो रहे देह व्यापार का खुलासा किया है। पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है जो घर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का संचालन करती थी। Ambikapur Sex Racket
बताया जा रहा है कि यह महिला युवकों से पैसे लेकर कमरा उपलब्ध कराती थी और वहां युवतियों से वेश्यावृत्ति करवाती थी। नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) अंबिकापुर आईपीएस राहुल बंसल को 10 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के एक घर में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। सूचना मिलते ही सीएसपी ने तत्काल टीम बनाकर उस घर पर रेड (छापेमारी) की कार्रवाई की।
Ambikapur Sex Racket
मौके पर एक संदेहास्पद महिला घर के बाहर मिली, जिसे पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह युवकों से संपर्क कर युवतियों को बुलाती थी और तय रकम लेकर कमरे उपलब्ध कराती थी। इस पूरे काम में वह कमीशन भी लेती थी।
ALSO READ- अमित बघेल फरार घोषित, रायपुर पुलिस ने किया 5000 का ईनाम घोषित ,तलाश जारी ….
पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो वहां से दो हजार रुपये नकद, एक डायरी, उपयोग किए गए निरोध (कंडोम) और नए पैकेट में बंद निरोध बरामद किए गए। आरोपिया के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर उसके खिलाफ धारा 3, 4, 5 और 7 अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत अपराध दर्ज किया गया।
पूछताछ में महिला ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई से शहर में फैले अनैतिक गतिविधियों पर पुलिस की सख्त निगरानी का संदेश गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अवैध धंधों में शामिल लोगों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि शहर का माहौल सुरक्षित और स्वच्छ बना रहे।


