Chaitanya Baghel Latest News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के हाईप्रोफाइल शराब घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब ACB-EOW ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत
चैतन्य बघेल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की अर्जी दायर की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेशी के बाद अदालत ने उन्हें 6 अक्टूबर तक की रिमांड पर भेज दिया है।
गिरफ्तारी पर चुनौती भी बेअसर
चैतन्य ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए एक और याचिका दायर की थी। इस मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है और जस्टिस अरविंद वर्मा की सिंगल बेंच ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।
ED के गंभीर आरोप
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चैतन्य बघेल को शराब घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी बनाया है। आरोप है कि इस घोटाले की रकम से चैतन्य को 16.70 करोड़ रुपए मिले। ED के मुताबिक यह रकम रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट की गई और ब्लैक मनी को वाइट दिखाने के लिए फर्जी निवेश का सहारा लिया गया।
क्या है छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला?
ED की जांच में सामने आया कि इस घोटाले में लगभग 2000 करोड़ रुपए की हेराफेरी हुई। इसमें IAS अधिकारी अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी ए.पी. त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर समेत कई बड़े नाम शामिल बताए गए हैं। ED ने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में आबकारी विभाग और सिंडिकेट के गठजोड़ से यह घोटाला अंजाम दिया गया।
Chaitanya Baghel Latest News : चैतन्य बघेल को लगा जोरदार झटका, ED के बाद अब ACB ने किया गिरफ्तार