सारंगढ़ । दुनिया के कई बड़े महानगरों के बाद अब छत्तीसगढ़ के एक स्कूल को भी बम की धमकी मिली है। यह खबर राज्य के सारंगढ़ जिले से आई है, जहां 15 अगस्त तक स्कूल को बम की धमकी दी गई है।
ALSO READ- CG School Closed : छत्तीसगढ़ स्कूल बंद का आदेश जारी, इतने दिन स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी, आदेश जारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अज्ञात आरोपी ने ब्लैकबोर्ड पर धमकी लिखी है। इसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। यह घटना बोरडीह के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में हुई। वहीं, शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
कुछ दिन पहले, मध्य प्रदेश के इंदौर के सिम्रोल में आईआईटी परिसर के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में भी बम की धमकी मिली थी। स्कूल के प्रिंसिपल को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के नाम से एक मेल मिला है। धमकी के बाद अब स्कूल की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में स्कूलों को उड़ाने का लगातार खतरा बना रहा। हालांकि, तलाशी के दौरान कुछ भी नहीं मिला।
Chhattisgarh School Bomb Threat : छत्तीसगढ़ में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पत्र में लिखा – 15 अगस्त तक..