Girl Raped in Hotel : मेरठ : मेरठ के गंगानगर की रहने वाली एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। एक युवक ने पहले उससे इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और फिर उसे होटल में बुलाकर उसके साथ रेप किया। इस घटना की जानकारी किशोरी ने अपने अपने घरवालों को छह दिन बाद दी। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। Girl Raped in Hotel
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोनों की दोस्ती
मिली जानकारी के अनुसार भावनपुर के राली चौहान गांव निवासी नितेश कुमार से किशोरी की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच बात होते-होते छह महीने हो गए, जिसके बाद दोनों ने मिलने का प्लान बनाया। 31 अक्टूबर को किशोरी का परिवार गढ़ गंगा मेले में गया था और घर पर लड़की का छोटा भाई ही था। इस मौके को देखकर नितेश ने 31 अक्टूबर की रात को ही किशोरी को झांसा देकर उसे गंगानगर स्थित स्टे होम होटल में बुलाया। नितेश ने इसके बाद कमरे में ले जाकर उसका रेप किया।
ALSO READ – Satta King Disawar Chart Result: जानिए क्या है दिसावर सट्टा किंग गेम, कैसे चलता है और क्यों है भारत में बैन
युवक ने दी जान से मारने की धमकी
दुष्कर्म के बाद युवक ने युवती को धमकी देते हुए कहा कि किसी को बताया तो उसे जान से मार देगा। ऐसा कहकर युवक ने लड़की को उसके घर के बाहर छोड़ दिया। इसके बाद जब किशोरी के घरवाले गढ़ गंगा मेले से वापस लौटे तो उसने पूरी बात अपने घरवालों को बताई।
इस मामले पुर पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी नितेश की तलाश जारी है। पुलिस इस मामले में होटल के मैनेजर से भी पूछताछ कर रही है कि युवक के साथ नाबालिग को कमरे में प्रवेश कैसे दे दिया गया?


