IAS Naveen Tanwar suspended / शिमला : हिमाचल प्रदेश कैडर के आईएएस (IAS) नवीन तंवर को सरकार ने निलंबित कर दिया है. नवीन को पिछले माह तीन साल की सजा सुनाई गई थी. केंद्रीय जांच ब्यूरो के मजिस्ट्रेट शिवम वर्मा ने 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है. वर्ष 2019 बैच के आईएएस अधिकारी नवीन के ऊपर आरोप है कि उन्होंने झांसी के अमित की जगह बैंक क्लर्क भर्ती परीक्षा दी है.
13 दिसंबर 2014 को होने वाली आईबीपीएस की क्लर्क भर्ती परीक्षा में नवीन तंवर ने गाजियाबाद स्थित आइडियल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में परीक्षा दी थी. वर्तमान में नवीन राज्य के चंबा जिले के भरमौर में सहायक उपायुक्त (एडीसी) के पद पर कार्यरत थे.
ALSO READ- घटना स्थल पे भारत एक्सप्रेस की टीम: TBE न्यूज़ की रिपोर्ट; ब्रेकिंग- 4000 से ज़्यादा ट्रांसफार्मर ख़ाक, 500 से ज़्यादा घर ख़ाली कराए…मुख्यमंत्री-कलेक्टर-SP और बड़े अधकारी मौक़े पर…पूरे रायपुर से देखा जा रहा था दुआ…
नवीन तंवर का मामला सीबीआई कोर्ट से आरोप सिद्ध हो चुका है. परीक्षा देने के मामले में नवीन तंवर सहित 6 अन्य दोषी पाए गए थे. जिन्हें 3 साल के कठोर कारावास की सजा के सहित 50 हजार जुर्माना भी लगाया गया. इस संदर्भ में प्रदेश सरकार ने 18 मार्च को सीबीआई से भी जानकारी मांगी थी.
गौरतलब है कि 9 वर्ष पहले 2014 में नवीन तंवर ने लिपिक परीक्षा में झांसी के अमित की जगह परीक्षा दी थी. इसके बाद 2019 में नवीन तंवर संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के लिए चयनित हुए थे. किसी दूसरे की लिपिक परीक्षा देने के मामले में करीब 1 वर्ष से ट्रायल चलता रहा जिसमें कोर्ट ने नवीन तंवर को दोषी पाया है.

गौरतलब है कि नवीन तंवर की फाइल पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के हस्ताक्षर के बाद कार्रवाई अमल में लाई गई. नवीन के केस में पहले लॉ डिपार्टमेंट से इस मामले में सलाह ली गई थी. इसमें डिपार्टमेंट ने स्पष्ट किया कि कोई कर्मचारी या अधिकारी 48 घंटे तक जेल में रहता है तो इस स्थिति में स्वत: ही उनको निलंबित समझा जाना चाहिए.
IAS Naveen Tanwar suspended: नवीन तंवर सस्पेंड, IAS का अजब-गजब फर्जीवाड़ा… टॉप लेवल ऑफिसर होकर दूसरे की जगह दे रहा था क्लर्क की परीक्षा, CBI ने दबोचा