WhatsApp Group Join Now
Janjgir-Champa News जांजगीर-चाम्पा : जिले के शिवरीनारायण इलाकें में सनसनी फैल गई जब नहर में बह रहे दो लाशों पर लोगों की नजर पड़ी। दोनों शव बालक थे। वे 7 जनवरी, पांच दिन पहले अपने घर सलखन गांव से लापता हो गए थे।
Contents
मृत्यु की रिपोर्ट भी परिजनों ने दर्ज कराई थी। सभी ने अपने स्तर पर उन नाबालिगों की खोज की थी, लेकिन कोई नहीं मिला। परिवार अब दोनों की लाशों को नहर में मिलने से निराश है। दोनों की हत्या करने का दावा उनके परिजनों ने किया है।
चाम्पा सब-डिवीजन के एसडीओपी सदल-बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाशों को नहर से बाहर निकाला। शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गए हैं। मामले जांच किए जा रहे हैं।
Janjgir-Champa News: नहर में बहती 2 नाबालिगों की लाशें .. इलाके में मचा हड़कंप, पांच दिनों से थे लापता