WhatsApp Group Join Now
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। फूल चौक निवासी युवती रिया (काल्पनिक नाम) ने कथित रूप से आत्महत्या के प्रयास में बूढ़ा तालाब में छलांग लगा दी। अचानक हुई इस घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया और “बचाओ-बचाओ” की आवाजें गूंजने लगीं।
इसी दौरान वहां से गुजर रहे सामाजिक कार्यकर्ता वसीम खान उर्फ मम्मा खान ने बिना किसी झिझक या देर किए तालाब में छलांग लगा दी। उन्होंने साहस दिखाते हुए युवती तक तैरकर पहुंचे, उसे शांत कराया और बड़ी मुश्किल से सुरक्षित बाहर निकाला।
