Raipur Chakubaji News: राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते 48 घंटों में शहर के शहरी और ग्रामीण इलाकों में करीब 16 से 17 चाकूबाजी की वारदातें सामने आई हैं, जिससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। हालत यह है कि शहर के कोतवाली, आजाद चौक, अभनपुर, विधानसभा और खम्हारडीह जैसे प्रमुख थानों में लगातार इस तरह के मामले दर्ज हो रहे हैं। Raipur Chakubaji News
चाकूबाजी का तांडव — हर थाने में वारदातें Raipur Chakubaji News
पिछले दो दिनों में रायपुर के कई इलाकों में चाकूबाजी की घटनाएं एक के बाद एक सामने आ रही हैं।
- न्यू चंगोराभाठा में मोंटू देवांगन नामक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। एफआईआर के अनुसार, रात करीब साढ़े 11 बजे अलमारी फैक्ट्री के पास आरोपी राहुल देवांगन के साथ विवाद हुआ, जिसके बाद राहुल अपने साथियों रोहित विश्वकर्मा, चिंकी पटनायक उर्फ चीकू के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते मोंटू पर हमला कर दिया। राहुल ने अपने पास रखे चाकू से मोंटू की आंख, गाल और कमर में वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया।
उर्स में भिड़े दो गुट — सड़कों पर चली चाकू
आजाद चौक थाना क्षेत्र में उर्स के दौरान निकले संदल में बच्चों के बीच शुरू हुआ झगड़ा देखते-देखते दो गुटों में बदल गया। विवाद इतना बढ़ा कि बीच सड़क में जमकर चाकूबाजी हुई। इस हमले में 5 लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
कोतवाली क्षेत्र में DJ बंद करने पर हमला
कोतवाली थाना क्षेत्र में भी उर्स के दौरान विवाद का मामला सामने आया। DJ गाड़ी के ऊपर से उतरने के कहने पर दानिश और ज़ीशान नामक युवकों ने अर्यन खान उर्फ अवि पर लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए हैं।
लूट के लिए हमला — धरसींवा में युवक पर चाकू
धरसींवा थाना क्षेत्र की सिलतरा पुलिस चौकी में भी चाकूबाजी की वारदात हुई। बाइक सवार युवक को चाकू मारकर मोबाइल और ₹1500 लूट लिए गए। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है।
परिवार के सामने हमला — अमलीडीह में खौफनाक वारदात
अमलीडीह आरडीए कॉलोनी में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई। त्यौहार के मौके पर अपने मित्र से मिलने पहुंचे पीयूष जॉन पर दो युवकों ने हमला कर दिया। जब पीयूष ने सड़क पर झगड़ रहे दोनों युवकों को हटने को कहा, तो आरोपियों ने उसे कार से उतारकर पेट और कमर में चाकू मार दिया।
उसके एक साथी ने मोहित सिंह उर्फ डायमंड को पकड़ लिया और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अन्य फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस अलर्ट — बढ़ाई गश्त और निगरानी
लगातार बढ़ती चाकूबाजी की वारदातों को देखते हुए रायपुर पुलिस ने सभी थानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। संवेदनशील इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है और CCTV फुटेज की जांच भी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हर वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Raipur Chakubaji News : राजधानी में चाकूबाजों का आतंक! 48 घंटों में 17 वारदातों से दहली रायपुर पुलिस — हर थाने में दर्ज हो रहे केस…मचा हड़कंप
