रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने शनिवार को नगर निगम जोन क्रमांक 9 के कार्यालय में बैठक लेकर क्षेत्रीय कार्यों की समीक्षा की। बैठक में नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, जोन 9 अध्यक्ष गोपेश साहू, एमआईसी सदस्य खेम कुमार सेन, पार्षदगण, अधिकारी और अभियंता उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान विधायक साहू ने अधिकारियों को दीपावली से पहले प्रधानमंत्री आवास योजना और बीएसयूपी आवासीय परिसरों की सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति और स्ट्रीट लाइट मरम्मत को जनहित में प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर नागरिकों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।
सड्डू क्षेत्र में पेयजल संकट को देखते हुए विधायक साहू ने नवीन जलागार (Overhead Tank) निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने जोन क्षेत्र के सभी तालाबों, उद्यानों और मुक्तिधामों को सुव्यवस्थित और विकसित करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा।
विधायक ने अधिकारियों से कहा कि “जनहित के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।”
उपस्थित अधिकारीगण:
आयुक्त विश्वदीप, अपर आयुक्त कृष्णा खटीक, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, जोन कमिश्नर संतोष पांडेय, कार्यपालन अभियंता अशुल शर्मा, सीनियर अभियंता शरद ध्रुव, विद्युत प्रभारी अभियंता संदीप शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी योगेश कडू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


