रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित दही हांडी उत्सव स्थल, अवधपुरी मैदान में आज से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार और दीक्षा कार्यक्रम शुरू हो रहा है। मुख्य यजमान समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने बताया कि 6 अक्टूबर को सुबह 11 बजे दिव्य दरबार का आयोजन होगा, जिसमें बागेश्वर धाम सरकार भक्तों की समस्याओं का निवारण करेंगे। इस दरबार में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। bageshwar dham divya darbar
उन्होंने बताया कि 7 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से विशेष दीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री स्वयं अपने हाथों से भक्तों को दीक्षा देंगे। इस कार्यक्रम के लिए पंडाल के बाहर विशेष पंजीयन केंद्र बनाया गया है, जहां श्रद्धालु अपना पंजीयन करवा सकते हैं। आयोजकों ने बताया कि कथा पंडाल में आने वाले भक्तों के लिए भोजन, पानी और पार्किंग जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि समय से पहुंचकर दिव्य दरबार और दीक्षा कार्यक्रम का लाभ उठाएं।

bageshwar dham divya darbar: इस दिन लगेगा बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार और दीक्षा कार्यक्रम, पढ़े पूरी जानकारी
