रायपुर : Raipur South By-Election 2024 / रायपुर दक्षिण विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। चुनाव आयोग ने 13 नवंबर को उपचुनाव की तारीख घोषित की है, जिसके परिणाम 23 नवंबर को आएंगे। इस बीच, भाजपा ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है, जबकि कांग्रेस अब तक अपने प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं कर पाई है।
कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल ने हाल ही में नामांकन फॉर्म खरीदा है, जिसके बाद उन्होंने बयान दिया कि वे चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। अग्रवाल ने कहा, “पार्टी अचानक प्रत्याशियों की घोषणा करती है, इसलिए मैंने पहले से ही फॉर्म खरीदा है। मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे नाम पर मुहर लगेगी।”
ALSO READ- Police Transfer List: थाना प्रभारी- ASI समेत 50 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर, SP ने किया आदेश जारी…
इससे पहले प्रमोद दुबे ने भी नामांकन फॉर्म खरीदा था, जिससे साफ है कि कांग्रेस में प्रत्याशियों के चयन को लेकर चर्चा और सस्पेंस बना हुआ है।
यह उपचुनाव बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद उनकी विधायक सीट से इस्तीफे के चलते हो रहा है। अब सभी की नजरें कांग्रेस के प्रत्याशी की घोषणा पर टिकी हुई हैं।
Raipur South By-Election 2024: नाम का ऐलान होने से पहले नामांकन फॉर्म खरीदने की की भीड़, प्रमोद दुबे के बाद एक और कांग्रेस नेता ने खरीदा फॉर्म