रायपुर, 15 जुलाई 2025। पं. सुंदर लाल शर्मा वार्ड क्रमांक 41, रायपुर इन दिनों अपराध और ट्रैफिक अव्यवस्था से जूझ रहा है। कांग्रेस नेता संदीप तिवारी ने एक बयान जारी कर सांसद, विधायक और पार्षदों की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं।
उन्होंने कहा कि “इन जनप्रतिनिधियों ने गांधारी की तरह आंखों पर पट्टी बांध ली है, जबकि जनता आए दिन चोरी, लूट और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से परेशान है।”
चोरी और लूट के बढ़ते मामले
संदीप तिवारी ने बताया कि कल ही अभियंता चौक के पास कल्याणी मिश्रा के घर के सामने से एक स्कूटी चोरी हो गई, जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है।
सिर्फ चार दिन पहले ओम सोसायटी के बाहर एक युवक से मोबाइल लूट कर फरार हो गए। ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं—साइकिल चोरी, गार्डन से सामान गायब, लेकिन पुलिस सिर्फ “खानापूर्ति” में लगी हुई है।
सुंदर नगर चौक पर ट्रैफिक की बड़ी समस्या
संदीप तिवारी ने यह भी बताया कि सुंदर नगर चौक की अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था पिछले 5 सालों से जनता के लिए सिरदर्द बनी हुई है। इसके पीछे उन्होंने पूर्व पार्षद और वर्तमान पार्षद को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा,
“Orbit Tower जैसे व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के चलते यहां सुबह से रात तक ट्रैफिक जाम रहता है, और यातायात पुलिस भी इसे नजरअंदाज कर रही है।”
जनता करेगी थाना घेराव
संदीप तिवारी ने चेतावनी दी कि अगर जल्द चोरी-लूट की घटनाओं पर लगाम और ट्रैफिक समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो डीडी नगर थाना और ट्रैफिक पुलिस थाना का जनता घेराव करेगी।


