School Bomb Threat Live: Schools Bomb Threat LIVE: नोएडा के सभी स्कूल सुरक्षित
नोएडा पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि नोएडा के सारे स्कूल सुरक्षित हैं. SPAM/HOAX मेल पर ध्यान न दें. नोएडा पुलिस की ओर से सभी स्कूल प्रबन्धक/अभिभावक से अपील है किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें.
सारे स्कूल सुरक्षित हैं SPAM/HOAX मेल पर ध्यान न दें।@noidapolice की सभी स्कूल प्रबन्धक/अभिभावक से अपील है किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें।
बाइट- @jtcpnoida pic.twitter.com/8uBLD0PbD5
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) May 1, 2024
Schools Bomb Threat LIVE: धमकी की खबर मिलते ही बच्चों को वापस ले गए अभिभावक
बुधवार, 1 मई को नई दिल्ली में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, पुष्प विहार में अभिभावक अपने बच्चों को वापस ले गए. वहीं, स्कूल व्हीकल की मदद से बाकी बच्चों के सुरक्षित घर वापस भेजा गया. हालांकि, अब जांच लगभग पूरी हो चुकी है और पुलिस को कुछ संदिग्ध नहीं मिला है. नोएडा के स्कूल कल भी सामान्य रूप से खोले जाएंगे.
Schools Bomb Threat LIVE: स्कूल बस के जरिए बच्चों को वापस भेजा गया
बुधवार, 1 मई को नई दिल्ली में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मदर मैरी स्कूल, मयूर विहार के छात्रों को वापस घर भेजा गया.
Schools Bomb Threat LIVE: क्या कल खुलेंगे स्कूल?
दिल्ली-एनसीआर के जिन स्कूलों में बम की धमकी मिली है, उन्हें आज के लिए बंद रखा गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सवाल उठता है कि क्या कल बच्चे स्कूल आ सकेंगे? दिल्ली में अधिकारियों ने कहा है कि यह जानकारी शाम तक मिल जाएगी. वहीं, नोएडा में प्रशासन ने ऐलान किया है कि कल, गुरुवार दो मई को स्कूल खोले जाएंगे.
Schools Bomb Threat LIVE: कई स्कूल ‘खतरे से बाहर’ घोषित
दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 स्कूलों में बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस और फायर डिपार्टमें की टीम चांच के लिए पहुंची हुई है. इनमें से कई स्कूलों में जांच पूरी करने के बाद उन्हें ‘आउट ऑफ डेंजर’ यानी ‘खतरे से बाहर’ करार दिया गया है. इसी के साथ सभी SOP पूरी कर टीमें जा चुकी हैं. हालांकि, अभी कुछ स्कूलों में जांच जारी है.
Schools Bomb Threat LIVE: बम की धमकियों के बीच DAV पहुंचे LG विनय सक्सेना
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना मॉडल टाउन के डीएवी स्कूल पहुंचे, जहां आज सुबह बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ था.
#WATCH | DelhiLG VK Saxena reaches DAV School in Model Town which received an email regarding a bomb threat earlier today. https://t.co/dvmY19Exei pic.twitter.com/OlYnmnu0Vr
— ANI (@ANI) May 1, 2024
Schools Bomb Threat LIVE: केवल दहशत फैलाने के लिए भेजा गया मेल?
दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में बम की धमकी पर दिल्ली पुलिस पीआरओ सुमन नलवा का कहना है, “कई स्कूलों ने हमसे संपर्क किया है कि उन्हें अपने परिसर में बम के बारे में एक ईमेल मिला है. दिल्ली पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया है लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है.” अब तक जो पता चला है, उससे ऐसा लगता है कि किसी ने दहशत पैदा करने के लिए ऐसा किया है. मैं बस माता-पिता से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे घबराएं नहीं. हम इस संबंध में जांच कर रहे हैं.”
Schools Bomb Threat LIVE: दिल्ली-एनसीआर के 100 स्कूलों को मिल चुकी है धमकी
दिल्ली फायर सर्विस को अब तक 100 के करीब स्कूल में बम होने की कॉल आ चुकी है. फोन का सिलसिला अभी थमा नहीं है, कॉल अभी भी लगातार आ रही हैं.
Schools Bomb Threat LIVE: ईस्ट कैलाश डीएवी की ओर से परिजनों को मैसेज
डीएवी स्कूल की ओर से अभिभावकों को मैसेज किया गया है, “आज स्कूलों की सुरक्षा को खतरा होने की खबर है. एहतियात के तौर पर, स्कूल सुरक्षा टीम और दिल्ली कानून प्रवर्तन विभाग की एक टीम स्कूल परिसर की पूरी जांच करेगी. स्कूल एक सुरक्षित क्षेत्र है क्योंकि प्रवेश और निकास हर समय प्रतिबंधित है. हम नियमित स्कूल का दिन जारी रख रहे हैं. हालांकि, अगर माता-पिता चाहें तो अपने बच्चे को ले जा सकते हैं.”
Schools Bomb Threat LIVE: गृह मंत्रालय ने जनता से की अपील, घबराएं नहीं
गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कि घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी कॉल है. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं.
School Bomb Threat Live: स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी: DPS समेत 100 स्कूलों में बम की धमकी, मचा हड़कंप, स्कूल बस के जरिए बच्चों को वापस भेजा गया….