School van accident in Korba कोरबा। जिले से अभी अभी खबर मिली हैं कि जिसमे जिले के दर्जनभर से ज्यादा बच्चों से भरी स्कूल वैन हादसे का शिकार हुई हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई। दीपका के सेंट थामस पब्लिक स्कूल में छुट्टी होने के बाद स्कूल वैन बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी।
ALSO READ- Periods Holiday: पीरियड्स के दौरान छुट्टी: इसी यूनिवर्सिटी ने छात्राओं को दी बड़ी सौगात, Periods के दौरान छुट्टी देने वाले प्रस्ताव को दी मंजूरी…
इसी दौरान सड़क किनारे बिजली खम्भे में जा टकराई और हादसे के बाद हड़कंप मच गया। कहा जा रहा है कि वैन को नाबालिग चला रहा था और मोबाइल से बात करने के कारण हादसा हुआ। हादसे में कई बच्चों को चोट लगी हैं, बच्चों की चिखपुकार सुनकर राहगीरों की भीड़ लग गई। बच्चों की कुछ लोगों ने मदद की और पुलिस को तत्काल सूचित दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को दीपका के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया । वहीं स्वजनों को भी इस घटना की सूचना दी गईं । इस हादसे में 7 स्कूली बच्चे घायल हो गए।
ALSO READ- RJD Parivartan Patra: तेजस्वी यादव का बड़ा एलान, हर साल दिए जाएंगे महिलाओं को 1 लाख रुपये, 200 यूनिट फ्री बिजली ,1 करोड़ युवाओं को नौकरी…पढ़ें तेजस्वी के घोषणापत्र के बड़े वादे..
लापरवाही का परिणाम School van accident in Korba
बताया गया है कि अभिभावकों द्वारा संयुक्त रूप से अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने और वापसी के लिए एक वैन किराए पर लगा रखी थी। अभिभावकों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया कि चालक की आयु कितनी है और स्कूल वाहन के परिचालन के लिए कुछ नियम बने हुए हैं। इधर, सेंट थॉमस स्कूल प्रबधन की लापरवाही भी सामने आई है। प्रबंधन को यह देखना चाहिए था कि वैन का परिचालन नियम से हो रहा है या नहीं।

School van accident in Korba: CG में स्कूल वैन का एक्सीडेंट, 7 बच्चें घायल..बच्चे से फोन मांग रहा था ड्राइवर, स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण अस्पताल पहुंचे 7 बच्चें…