student suicide: परीक्षा देने गए छात्र ने बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से लगा दी छलांग, CCTV में कैद हुई घटना
कोटा। राजस्थान के कोटा में लगातार कोचिंग छात्र आत्महत्या कर रहे हैं। आज यानि रविवार को एक और छात्र ने बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान दे दी। मृतक छात्र की पहचान महाराष्ट्र निवासी आविष्कार के रूप में हुई है। वो कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। बताया जा रहा है कि आज (रविवार) छात्र का एक पेपर भी था। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। छात्र के छत से कूदने की पूरी घटना सीसीटवी कैमरे में कैद हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अभी तक की जानकारी में सामने आया है कि छात्र आविष्कार अपनी नानी के साथ रहता था। पुलिस ने बताया कि छात्र जिस बिल्डिंग में परीक्षा देने गया था, वहीं से उसने छलांग लगा दी। छात्र परीक्षा देने के बाद बिल्डिंग के छठे माले पर चला गया और वहां से नीचे कूद गया।
छात्र के सुसाइड का वीडियो भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि छात्र छत की ओर जा रहा है। एक दूसरे फुटेज में वो पार्किंग में गिरता हुआ दिखता है। बिल्डिंग के छठे माले से गिरने की वजह से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
ALSO READ- 325 पदों पर भर्ती: कल इन पदों पर होगी भर्ती प्लेसमेंट कैंप ; 8वीं पास वालों को भी मौका मिलेगा
इसी साल 22 छात्रों ने की आत्महत्या
कोटा में कोचिंग छात्रों के आत्महत्या करने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अब तक इस साल 22 स्टूडेंट्स सुसाइड कर चुके हैं। इनमें से अधिकतर छात्रों के सुसाइड के पीछे वजह पढ़ाई को लेकर तनाव बताया जा रहा है।
ALSO READ- SAWAN SOMWAR 2023: सावन के आखिरी सोमवार पर इन रसों से करें भगवान शिव…
student suicide : परीक्षा देने गए छात्र ने बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से लगा दी छलांग, CCTV में कैद हुई घटना









