Trains Flight canceled : पूरा उत्तर भारत कोहरे की मार और कड़ाके की ठंड झेल रहा है. इसकी वजह से फ्लाइट और ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर भारत में लगातार ठंड और कोहरे की वजह से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के 17 विमानों की उड़ान को रद्द कर दिया गया.
वहीं ट्रेनों की बात करें तो ये 13 घंटे देरी से चलीं. लेट होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में भारी मशक्कत करनी पड़ी. आइए जानते हैं ट्रेन और फ्लाइट की सूची जो लेट हो गईं.
जानें कौन-कौन सी फ्लाइटें हुईं कैंसिल
आपको बता दें कि सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट की एआई 411 दिल्ली से लखनऊ, 6ई 6282 दिल्ली से लखनऊ, 6ई 453 हैदराबाद से लखनऊ, 6ई 7928 लखनऊ से आगरा, 6ई 279 लखनऊ से अहमदाबाद, 6ई 5222 लखनऊ से मुंबई, 6ई 7932 आगरा से लखनऊ फ्लाइट कैंसिल हो गई.
वहीं 6ई 7739 वाराणसी से लखनऊ, एआई 412 लखनऊ से दिल्ली, 6ई 7935 लखनऊ से प्रयागराज, आईएक्स 1785 लखनऊ से मुंबई, एआई 414 लखनऊ से दिल्ली,6ई 2243 लखनऊ से दिल्ली, 6ई 7741 लखनऊ से वाराणसी, 6ई 7936 प्रयागराज से लखनऊ, आईएक्स 784 दिल्ली से लखनऊ, 6ई 935 अहमदबाद से लखनऊ, एआई 413 दिल्ली से लखनऊ की फ्लाइटें रद्द हो गईं.
कोहरे की वजह से एक्सप्रेस ट्रेनें 13 घंटे देरी से चलीं
कोहरे की वजह से ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं. नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस भी काफी देर से चली है. ये रविवार को लखनऊ 7 घंटे की देरी से पहुंची. इसकी वजह से पैसेंजर्स को काफी समस्या का सामना करना पड़ा. वहीं रविवार लखनऊ से रात 9:17 बजे चली ये ट्रेन सोमवार को दोपहर 12:25 बजे दिल्ली पहुंची.
TAPAN SARKAR ARRESTED: तपन सरकार रायपुर से गिरफ्तार, 6 और गिरफ्तार
इस तरह से गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 13 घंटे लेट थी. गोरखधाम एक्सप्रेस 12:30 घंटे लेट रही. दस घंटे की देरी से दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस रही. नौ घंटे देरी तक 19168 साबरमती एक्सप्रेस चली. इसी तरह 6:30 घंटे देरी से अन्य ट्रेनों में 01823 वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-लखनऊ स्पेशल रही, 6:30 घंटे देरी से राजधानी एक्सप्रेस, 4:30 घंटे देरी से 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस, चार घंटे की देरी से 22411 अरुणाचल एक्सप्रेस चली.
Trains Flight canceled : 13 घंटे लेट चली ट्रेनें, 17 फ्लाइटें रद्द, जानें पूरी लिस्ट