CG News : राजिम (छत्तीसगढ़), 27 जून 2025: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले की राजिम शाखा में इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने इस मामले में 4 बैंक कर्मचारियों को आरोपी बनाते हुए 1.65 करोड़ रुपये के गबन का खुलासा किया है। जांच में पता चला है कि बिना खाताधारकों की जानकारी के फर्जी ज्वेल लोन जारी कर यह रकम हड़पी गई। CG News
कैसे हुआ 1.65 करोड़ का गबन?
सूत्रों के अनुसार, यह घोटाला 2020 से 2023 के बीच चरणबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। आरोपियों ने खाताधारकों की केवाईसी जानकारी और रिकॉर्ड का दुरुपयोग कर बैंक के सिस्टम में फर्जी ज्वेल लोन दर्शाए। लोन की राशि निकाल कर निजी खातों में ट्रांसफर की गई।कई बार ऐसे खातों को चुना गया जिनका संचालन महीनों से बंद था, जिससे लोन के फर्जीवाड़े का पता लगने में देरी हुई।
EOW की चार्जशीट में क्या-क्या शामिल?
EOW की जांच में सामने आया है कि –
-
कुल 1.65 करोड़ रुपये के 80 से ज्यादा फर्जी ज्वेल लोन केस
-
घोटाले में चार बैंक कर्मचारी नामजद आरोपी
-
जांच रिपोर्ट 2000 पन्नों की चार्जशीट के रूप में कोर्ट में दाखिल
-
सीसीटीवी फुटेज, सिस्टम लॉग, कॉल रिकॉर्डिंग और गवाहों के बयान बतौर सबूत शामिल
कौन-कौन है आरोपित? – चार्जशीट के मुताबिक जिन बैंक कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, उनमें दो अधिकारी मैनेजर स्तर के, एक कैशियर और एक ऑडिट असिस्टेंट हैं। सभी को विभागीय जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है और मामले की सुनवाई विशेष अदालत में जारी है।
खाताधारकों का गुस्सा फूटा – जिन खातों का उपयोग इस फर्जीवाड़े में हुआ, उनके वास्तविक खाताधारकों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे हैरान और गुस्से में आ गए। एक खाताधारक ने बताया, “मेरा खाता तो कई महीनों से निष्क्रिय था, फिर मेरे नाम से कैसे लोन जारी हो गया?” EOW ने आश्वस्त किया है कि बिना गलती वाले खाताधारकों पर कोई कानूनी या आर्थिक भार नहीं डाला जाएगा।
अब आगे क्या? – EOW की ओर से मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा गया है, ताकि जल्द से जल्द न्याय मिल सके। साथ ही IOB बैंक ने आंतरिक ऑडिट बढ़ा दी है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए साइबर सिक्योरिटी और ऑटोमैटिक अलर्ट सिस्टम लगाने की तैयारी कर रहा है।
ALSO READ-
- CG Rape Case: दो युवतियों से एक साथ इश्क, एक के गर्भवती होने पर दर्ज हुआ रेप केस, आरोपी गिरफ्तार
- CG Fire Department Recruitment 2025: 295 पदों पर बंपर वैकेंसी, 1 जुलाई से आवेदन शुरू…

CG News | IOB लोन घोटाले में बड़ा खुलासा: 1.65 करोड़ की फर्जी ज्वेल लोन स्कीम का पर्दाफाश, 4 बैंक कर्मचारी आरोपित