Chhattisgarh News : Raipur News: छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने शराब पीकर स्कूल जाने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। अब ऐसे शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और बर्खास्तगी की कार्रवाई भी होगी।
राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि सरकार शिक्षकों के वेतन और सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी कर रही है, लेकिन इसके साथ ही अनुशासन भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर से शिकायतें आ रही हैं कि कई शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचते हैं और पढ़ाई की जगह लापरवाही व मटरगस्ती करते हैं।
👉 बच्चों की पढ़ाई और भविष्य प्रभावित
शिक्षा मंत्री ने कहा कि नशे में स्कूल आने वाले शिक्षकों का बच्चों पर गलत असर पड़ता है और पढ़ाई प्रभावित होती है। इसलिए सरकार ने ऐसे शिक्षकों पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।
👉 स्पष्ट चेतावनी
गजेंद्र यादव ने साफ कहा –
“शराबी और मटरगस्ती करने वाले शिक्षक बर्दाश्त नहीं होंगे। FIR दर्ज कराई जाएगी और जांच के बाद उन्हें बर्खास्त भी किया जाएगा।”
बता दें कि हाल के महीनों में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से ऐसे कई मामले सामने आए हैं। अब सरकार ने इस पर कठोर कदम उठाने का ऐलान कर दिया है।

Chhattisgarh News: इन शिक्षक की जाएगी नौकरी, शिक्षको में मच गया हड़कंप… शिक्षा मंत्री ने कह दी ये बड़ी बात