जशपुर। Jashpur News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में युवक-युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने देखा कि गांव के एक पेड़ के नीचे युवती का शव पड़ा हुआ है और उसी पेड़ पर युवक का शव फंदे से लटका हुआ है। पुलिस आशंका जता रही है कि युवक ने पहले युवती की हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। फिलहाल मामला हत्या है या आत्महत्या, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।
लापता हुई थी युवती
मामला 16 सितंबर की रात का है। मृतिका संदिला पैंकरा (निवासी माटीपहाड़ छर्रा) खाना खाने के बाद रात 8 बजे घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला। 17 सितंबर को परिजनों ने चौकी कोल्हेनझरिया में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पेड़ के नीचे युवती की लाश, ऊपर फंदे पर लटका युवक
17 सितंबर को सुबह ग्रामीणों ने गोठान, माटीपहाड़ छर्रा के पास एक पेड़ के नीचे युवती का शव देखा। वहीं उसी पेड़ की शाखा पर युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतकों की पहचान
पुलिस जांच में पता चला कि मृत युवती का नाम संदिला पैंकरा है, जबकि फंदे पर लटका युवक चूड़ामणि साय है। चूड़ामणि साय टांगर गांव थाना कांसाबेल का निवासी था और उसके रिश्तेदार माटीपहाड़ छर्रा में रहते थे। वह अक्सर यहां आता-जाता था।
प्रेम प्रसंग की आशंका
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने पहले युवती की हत्या की और फिर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। हालांकि, पुलिस ने साफ किया है कि हत्या या आत्महत्या की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी।
Jashpur News : प्रेम प्रसंग में युवक ने की हत्या फिर फंदे पर झूला, युवक-युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी…. लापता युवती की मिली लाश