Crime News Hindi : अमृतसर: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना-ए डिवीजन में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (ASI) तलविंदर सिंह को शुक्रवार को ₹5,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
कैसे हुआ पूरा खुलासा?
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई एक स्थानीय निवासी की शिकायत पर की गई। शिकायतकर्ता एक होटल की देखरेख करता है। होटल के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर मोबाइल फोन और डीवीआर जब्त किए थे। जब शिकायतकर्ता ने सामान वापस लेने के लिए एएसआई से संपर्क किया, तो तलविंदर सिंह ने ₹50,000 रिश्वत की मांग की।
बातचीत के बाद मामला ₹30,000 पर तय हुआ। आरोपी एएसआई पहले ही ₹16,000 ले चुका था और बाकी रकम किस्तों में लेने पर राजी हुआ।
विजिलेंस की योजना और गिरफ्तारी
शिकायतकर्ता ने पूरी जानकारी विजिलेंस ब्यूरो को दी। इसके बाद अमृतसर रेंज की टीम ने ट्रैप प्लान तैयार किया। तय योजना के मुताबिक, जैसे ही शिकायतकर्ता ने दूसरी किस्त के तौर पर ₹5,000 दिए, विजिलेंस टीम ने दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में एएसआई तलविंदर सिंह को रंगे हाथों पकड़ लिया।
ALSO READ- Google Gemini AI Trend: लाल साड़ी वाली हसीनाओं का वायरल ट्रेंड ! लड़कियों के लिए Alart— खबर जरूर पढ़े
आरोपी पर केस दर्ज
विजिलेंस ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आगे की जांच अमृतसर रेंज थाने में की जा रही है।

Crime News Hindi: विजिलेंस ने रिश्वत लेते ASI को किया गिरफ्तार, मांगे थे 50 हजार रुपये