IAS Transfer News 2025 : बिहार। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में लगातार प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने एक बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 5 IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। IAS Transfer News 2025
जारी आदेश के अनुसार, लघु जल संसाधन विभाग के सचिव कंवल तनुज को स्थानांतरित कर योजना विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं, बिहार राज्य योजना पर्षद में संयुक्त सचिव डॉ. जितेंद्र गुप्ता को स्थानांतरित करते हुए वित्त विभाग में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा, लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी मसूरी में प्रशिक्षणरत कृष्णचंद्र गुप्ता को गृह विभाग में ओएसडी नियुक्त किया गया है। वहीं, प्रतीक्षारत IAS निशांत सिहरा को सामान्य प्रशासन विभाग में ओएसडी बनाया गया है।
इसी बीच राज्य सरकार ने भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी आलोक कुमार, जो श्रम संसाधन विभाग में विशेष सचिव थे, उनकी सेवाएं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को सौंप दी हैं।
ALSO READ- BSNL 4G Launch : सस्ते रिचार्ज प्लान्स में धूम, एक प्लान चलता है पूरे साल

IAS Transfer News 2025 : बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 5 IAS अधिकारियों का तबादला