Pt Dhirendra Krishna Shastri in Raipur / Raipur News: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का रायपुर आगमन शनिवार को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बन गया। मध्यप्रदेश के मुरैना में कथा संपन्न करने के बाद वे नियमित विमान से राजधानी रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट पर उतरे। जैसे ही वे विमानतल से बाहर निकले, युवा समाजसेवी बसंत अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। Pt Dhirendra Krishna Shastri in Raipur
भारत माता चौक पर बरसे फूल, श्रद्धालुओं का उत्साह
एयरपोर्ट से कार के काफिले में सवार होकर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भारत माता चौक पहुंचे। यहां स्व. श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन, सर्वसमाज के प्रतिनिधियों और विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संगठनों ने उनका अभिनंदन किया। बरसते पानी के बीच भी श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर अपने आराध्य का भव्य स्वागत किया।
रथ यात्रा के रूप में आगे बढ़ा काफिला
भारत माता चौक से स्वागत-सत्कार के बाद पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, चंदन-बसंत अग्रवाल (थान खम्हरिया वाले) के साथ रथ में सवार होकर कथा स्थल के लिए रवाना हुए। जैसे-जैसे काफिला आगे बढ़ता गया, उत्साही भक्तों की भीड़ बढ़ती चली गई। ढोल-नगाड़ों की थाप और डीजे की धुन पर श्रद्धालु नृत्य करते हुए शोभायात्रा को भव्य स्वरूप प्रदान कर रहे थे।
शुक्रवारी बाजार और गुढ़ियारी में उमड़ा जनसैलाब
जैसे ही काफिला शुक्रवारी बाजार पहुंचा, वहां के व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। इसके बाद काफिला गुढ़ियारी मेन मार्ग से गुजरता हुआ जगन्नाथ मंदिर और परशुराम चौक पहुंचा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपने घरों के बाहर रंगोली सजाई और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हाथ जोड़कर श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे और वहीं से उन्हें आशीर्वाद भी दे रहे थे।
हनुमान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना
जैसे ही रथ काफिला हनुमान मंदिर पहुंचा, पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री स्वयं को रोक न सके और रथ से उतरकर मंदिर परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने हनुमंत जी महाराज की पूजा-अर्चना की और छत्तीसगढ़ की खुशहाली व समृद्धि की कामना की।
कथा स्थल पर हुआ पारंपरिक स्वागत
आख़िरकार काफिला अवधपुरी मैदान स्थित कथा स्थल पहुंचा। यहां श्रीमती माधुरी-लरूखी प्रसाद अग्रवाल, श्रीमती अनिता-चंदन अग्रवाल और श्रीमती ऋतु-बसंत अग्रवाल ने पारंपरिक रीति-रिवाज से आरती उतारकर उनका स्वागत किया। इसके बाद पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री व्यासपीठ पर विराजमान हुए और उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया।

Pt Dhirendra Krishna Shastri in Raipur: भारत माता चौक में हुआ भव्य स्वागत, शुक्रवारी बाजार में व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर किया अभिनंदन
