Spa Center Raid News : जोधपुर। शहर के पावटा सी रोड इलाके में संचालित एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारकर दो विदेशी युवतियों सहित कुल छह लोगों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई महामंदिर थाना पुलिस ने की है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से इस स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियां संचालित होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। Spa Center Raid News
मौके से चार युवतियों और दो युवकों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि यहां गलत गतिविधियों के जरिए अवैध कारोबार चलाया जा रहा था।
गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले भी जोधपुर पुलिस ने इसी तरह की कार्रवाई की थी, जब शहर के एशियन सागा और स्काई स्टेप स्पा सेंटर पर छापेमारी कर आठ महिलाओं और सात पुरुषों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से तीन विदेशी महिलाएं थीं — एक केन्या और दो थाईलैंड की नागरिक। इनमें से एक महिला एचआईवी पॉजिटिव भी पाई गई थी, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया था।
उस कार्रवाई के बाद से ही पुलिस पूरे शहर के स्पा और मसाज सेंटरों पर निगरानी बढ़ा चुकी है। जोधपुर पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देश पर लगातार संवेदनशील इलाकों में जांच अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि स्पा सेंटर में आने-जाने वाले ग्राहकों में कौन-कौन शामिल थे, और क्या यह नेटवर्क जोधपुर के अलावा अन्य जिलों तक फैला हुआ था।
Spa Center Raid News: स्पा सेंटर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — दो विदेशी युवतियों सहित छह हिरासत में, अवैध गतिविधियों का शक
