Raipur Crime News रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कालीबाड़ी चौक, गांधी नगर में सट्टा संचालित कर रहे आधा दर्जन सटोरियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार शहर में जुआ और सट्टा गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सक्रिय किया गया है। इसी अभियान के तहत 15 अक्टूबर 2025 को थाना कोतवाली पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कालीबाड़ी चौक स्थित शिव बजरंग मंदिर के पास छापा मार कार्रवाई की।
पुलिस ने मौके से सट्टा खेलते पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से ₹6,000 नगद, सट्टा-पट्टी और डाट पेन बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 221/25, धारा 6, छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी —
- संतोष शर्मा, पिता शिव कुमार शर्मा, उम्र 48 वर्ष, निवासी लक्ष्मी नगर, थाना टिकरापारा, रायपुर।
- किशनदास बजाज, पिता स्व. सामन दास बजाज, उम्र 55 वर्ष, निवासी राधा स्वामी नगर, भांठागांव, थाना पुरानी बस्ती, रायपुर।
- सुरीत भोई, पिता नोवीन भोई, उम्र 52 वर्ष, निवासी कृष्णा नगर, गुढियारी, रायपुर।
- उमेश साहू, पिता स्व. रामेश्वर लाल साहू, उम्र 39 वर्ष, निवासी सुदामा नगर, टिकरापारा, रायपुर।
- शिव जाल , पिता स्व. बासुदेव जाल, उम्र 30 वर्ष, निवासी गांधी नगर, थाना कोतवाली, रायपुर।
पुलिस का कहना है कि शहर में सट्टा और जुआ गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। आने वाले दिनों में भी इस तरह की सघन कार्रवाई जारी रहेगी।

Raipur Crime News : रायपुर पुलिस का कालीबाड़ी इलाके में छापा,सट्टा खेलते आधा दर्जन सटोरिए गिरफ्तार, नकदी और सट्टा-पट्टी जब्त
