Raipur Crime News / रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार देर शाम एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के टाटीबंध इलाके में एक महिंद्रा थार कार के अंदर युवक की लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह थार पिछले 15 दिनों से महिंद्रा शो-रूम के बाहर सड़क किनारे खड़ी थी। Raipur Crime News
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम के समय कुछ राहगीरों ने खिड़की से झांककर देखा तो कार के अंदर एक युवक का शव पड़ा हुआ था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना आमानाका पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि थार वाहन (क्रमांक CG 04 PX 6888) करीब 15 दिन पहले दुर्ग के भिलाई क्षेत्र में एक सड़क हादसे में शामिल थी। दुर्घटना के बाद इस वाहन को टो कराकर महिंद्रा शो-रूम के पास खड़ा किया गया था। तभी से यह गाड़ी वहीं खड़ी थी।
मौके से पुलिस को एक झोला मिला है, जिसमें कुछ बिस्किट रखे हुए थे। प्रारंभिक अंदाज़े के अनुसार, शव दो से तीन दिन पुराना हो सकता है। शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन की खिड़कियाँ लॉक नहीं थीं और अंदर से किसी तरह के संघर्ष के निशान फिलहाल नहीं मिले हैं। हालांकि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई और क्या यह हादसा था या हत्या — इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
थार के अंदर शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। आसपास के लोगों में भय और जिज्ञासा दोनों का माहौल बना हुआ है। पुलिस अब वाहन के मालिक, पिछले ड्राइवर और संबंधित दस्तावेजों की भी जांच कर रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके।

Raipur Crime News : थार के अंदर मिली लाश, 15 दिन से शो रूम के पास खड़ी थी कार, इलाके में मचा हड़कंप
