RAIPUR NEWS रायपुर। राजधानी गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की संयुक्त बैठक आज रायपुर में आयोजित की गई, जिसमें जीएसटी व्यवस्था और ट्रांसपोर्ट सेक्टर से जुड़ी प्रमुख समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने एकमत होकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया कि अब प्रदेशभर में संपूर्ण माल बुकिंग 100 प्रतिशत वैधानिक (Legal) तरीके से की जाएगी। यह फैसला प्रदेश के ट्रांसपोर्ट कारोबार को अधिक पारदर्शी, संगठित और मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। RAIPUR NEWS
ALSO READ>>> CGPSC Scam मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, निर्दोष अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ
बैठक में सदस्यों ने कहा कि ट्रांसपोर्ट उद्योग को बेहतर बनाने के लिए सरकार का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने सरकार से समय देकर जीएसटी सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए पहल करने का आग्रह किया। सभी सदस्यों ने एकजुट होकर भरोसा जताया कि सामूहिक प्रयासों से प्रदेश के परिवहन उद्योग को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों ने एकता और सहयोग की भावना को दोहराते हुए कहा कि वे मिलकर उद्योग के हितों की रक्षा, व्यापार की सुगमता और पारदर्शिता के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे: स्वरूप चोपड़ा, नीरज बंसल, याकब मोकाती, रोशन शर्मा, बनारसी पांडे, रूपक चंद्रवंशी, अंकित जैन, दर्गेश नाहटा, पिंटू सिंह एवं समस्त ट्रांसपोर्ट व्यापारीगण।

RAIPUR NEWS: रायपुर में गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक, जीएसटी पर बड़ा फैसला….ट्रांसपोर्टर्स ने ली 100% लीगल बुकिंग की शपथ


